काला धन और पैसों के ख़तरनाक मायाजाल को दर्शाती फ़िल्म ‘चोक्ड: पैसा बोलता है’ का ट्रेलर रिलीज़

Ishi Kanodiya

हो जाइये तैयार क्योंकि डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी नई फ़िल्म के साथ आपकी स्क्रीनों पर देने आ गए हैं दस्तक.   

 फ़िल्म ‘चोक्ड: पैसा बोलता है’ का ट्रेलर सामने आ चुका है. फ़िल्म सस्पेंस ड्रामा बताई जा रही है. ‘मिर्ज़िया’ फ़ेमस सैयामी खेर और मलयालम एक्टर रोशन मैथ्यू इसमें मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. 

ttvindia

फ़िल्म में एक्ट्रेस सैयामी खेर, सरिता पिल्लई नाम की एक साधारण महिला का रोल करती हैं. सरिता एक बैंक में कैशियर का काम करती हैं. वही दूसरी तरफ़ एक्टर रोशन मैथ्यू उनके पति कि भूमिका में नज़र आएंगे जिनका नाम सुशांत पिल्लई है. घर में पैसों का आभाव दोनों पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव पैदा करने लगता है. 

तभी एक दिन सरिता को अचानक अपने किचन कि सिंक में पैसों की गड्डियां मिलने लगती है. और यहीं से कहानी दिलचस्प होती है. सरिता उन पैसों के लालच में पड़ जाती है और दिल खोल के उन्हें उड़ाने लगती है. इस बात से अनजान कि आख़िर वो पैसे आ कहां से रहे हैं. 

youtube

आपको बता दें ये कहानी नोटबंदी से पहले की है. 

अभी तक अपनी सपनों कि दुनिया में खोई सरिता के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाती है जब उसे पता चलता है कि देश में 500 और 1000 के नोट ग़ैरकानूनी घोषित कर दिय गए हैं. 

youtube

फ़िल्म में ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे पैसों का ये ख़तरनाक मायाजाल सरिता से क्या- क्या करवाता है. 

फ़िल्म 5 जून को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होगी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”