Choreographer Terence Lewis Luxury Lifestyle: टेरेंस लुईस इंडिया के बेस्ट कोरियग्राफ़र्स में से एक हैं. ये डांस की हर फ़ार्म के उस्ताद हैं लेकिन कंटेंपरेरी डांस में इनका कोई हाथ नहीं पकड़ सकता. इन्होंने ‘लगान’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी कई हिंदी फ़िल्मों में बतौर कोरियोग्राफ़र काम किया है.
मगर टेरेंस को घर-घर में पहचान मिली डांस रियलिटी शो Dance India Dance से. यहां जब भी वो अपने डांस मूव्स दिखाते तो लोग उनके दीवाने हो जाते. इन्होंने फ़िल्मों और रियलिटी शो में काम कर ख़ूब नाम और दौलत कमाई है. इसलिए टेरेंस का लाइफ़स्टाइल भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं. आइए आज आपको टेरेंस लुईस के लग्जरी लाइफ़स्टाइल के बारे में भी बता देते हैं.
ये भी पढ़ें: McLaren GT और Lamborghini Urus Capsule सहित, कार्तिक आर्यन के पास हैं ये 5 लग्ज़री गाड़ियां
टेरेंस लुईस की कुल संपत्ति (Terence Lewis Net Worth)
टेरेंस लुईस फ़िल्मों के गाने और एड्स आदि को कोरियग्राफ़ करते हैं. इसके साथ ही वो कई रियलिटी शो में बतौर जज शामिल हो चुके हैं. टेरेंस ‘नच बलिए 5’, ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’, ‘डांस चैंपियंस’, ‘डांस प्लस’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ जैसे शो को जज कर चुके हैं. इसके अलावा वो एक सेलिब्रिटी फ़िटनेस ट्रेनर भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वो एक एपिसोड के लिए बतौज जज क़रीब 5 लाख रुपये फ़ीस वसूलते हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 35 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: ‘Queen’ जैसी लाइफ़ जीती हैं Shraddha Kapoor, करोड़ों का घर और महंगी कारें हैं शामिल
टेरेंस लुईस की कार्स
टेरेंस को लग्ज़री कार्स से चलने का भी शौक़ है. Maruti Zen इनकी पहली कार थी जो इन्होंने 23 साल की उम्र में ख़रीदी थी. हाल ही में इन्होंने Land Rover Defender ख़रीदी है, इसकी क़ीमत 91 लाख रुपये है. टेरेंस के पास और भी बहुत सी लग्ज़री कार्स हैं. इनमें Audi A5 (56 लाख रुपये), Mercedes-Benz A-Class (44 लाख रुपये).
कोरियोग्राफ़र टेरेंस का घर
कोरियोग्राफ़र टेरेंस का मुंबई में एक आलीशान बंगला है. इसमें वो अपनी फ़ैमिली के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि इसे उन्होंने कुछ साल पहले ही ख़रीदा है. इसकी क़ीमत भी करोड़ों रुपये में है.
टेरेंस लुईस ने यहां से की है पढ़ाई
टेरेंस का जन्म मुंबई में हुआ था. इन्होंने St. Theresa’s Boys High School से अपनी स्कूलिंग की है. इसके बाद टेरेंस ने दादर के एक इंस्टीट्यूट से Hotel Management में डिप्लोमा किया. Progressive Fitness USA से इन्होंने Fitness Trainer की ट्रेनिंग ली है. फिर टेरेंस ने न्यूयॉर्क के मशहूर डांस इंस्टीट्यूट Martha Graham Center of Contemporary Dance से डांस की बारीकियां सीखी.
चलाते हैं ख़ुद का डांस स्टूडियो
डांसर और कोरियोग्राफ़र टेरेंस अपना ख़ुद का एक डांस स्टूडियो भी है. मुंबई के इस स्टूडियो का नाम Terence Lewis Contemporary Dance Company है. यहां वो आने वाली पीढ़ी को डांस की बारीकियां सीखाते दिखाई देते हैं. इस स्टूडियो की क़ीमत भी करोड़ों रुपये में है.
कभी चॉल में रहने वाले टेरेंस लुईस ने बहुत हार्ड वर्क कर अपने आप को इस मुकाम तक पहुंचाया है. इन्हें सलाम है.