क़िस्सा: चंकी पांडे को उनकी पहली फ़िल्म वॉशरूम में मिली थी, जब डायरेक्टर ने खोला था उनका नाड़ा

Kratika Nigam

90 के दशक में आई फ़िल्म ‘तेज़ाब’ का बब्बन याद है, जिसने अनिल कपूर के लिए अपनी जान दे दी थी. जिन्हें याद है वो भी और जिन्हें नहीं याद उन्हें भी बता दूं कि वो थे चंकी पांडे. 80 और 90 के दशक में आए चंकी पांडे ने तेज़ाब, आग ही आग और आंखें जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं. दर्शकों ने उनके अभिनय को सराहा भी, लेकिन वो हिंदी फ़िल्मों में वो मुक़ाम हासिल नहीं कर पाए.

cinemaexpress

चंकी पांडे ने पर्दे पर अपने किरदार से दर्शकों को हंसाया है उनके हर किरदार में थोड़ा मज़ाकिया अंदाज़ होता ही था. वैसे ही कुछ मज़ाकिया उनकी ज़िंदगी की कहानी भी है. उनको फ़िल्म ‘आग ही आग’ में रोल जैसे मिला वो भी बड़ा मज़ेदार क़िस्सा है. हुआ ये था कि वो बाथरुम में पहलाज निहलानी को देखकर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लग गए कि मेरा नाड़ा नहीं खुल रहा तब पहलाज निहलानी ने उनका नाड़ा खोला. उसी दौरान दोनों ने एक फ़िल्म भी डिस्कस कर ली और उन्हें अपनी पहली फ़िल्म मिल गई.

indiatoday

भले ही चंकी को फ़िल्म आसानी से मिली हो, लेकिन हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाना उनके लिए बहुत मुश्किल था. जब वो ऐसा करने में असफ़ल रहे तो उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा की ओर अपना रुख़ कर लिया. वहां उन्होंने ‘स्वामी केनो असामी’, ‘बेश कोरेची प्रेम कोरेची’, ‘मेयेरा ए मानुष’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं और वो स्टारडम हासिल किया जो वो यहां नहीं कर पाए. 

koimoi

एक अभिनेता के तौर पर चंकी पांडे ने साबित कर दिया कि जब तक पर्दा गिरे नहीं तब तक एक अभिनेता को रुकना नहीं चाहिए और चंकी भी नहीं रुके. उन्होंने फिर से एक बार बड़े पर्दे पर दस्तक दी और इस बार सारा खेल पलट चुका था. जिस चंकी पांडे को हिंदी सिनेमा छोड़ना पड़ा था, आज उन्हीं को लोगों ने स्वीकार कर लिया था. उनके रोल को पसंद किया.

scroll

उन्होंने हाउसफ़ुल की सीरीज़ में आखरी पास्ता का किरदार निभाया और इनका डायलॉग ‘मामा मिया…’ बहुत फ़ेमस हुआ. इसके अलावा बेग़म जान का कबीर हो या, साहो का देवराज या प्रस्थानम का गैंग्सटर काली इन्होंने सब किरदारों को बाख़ूबी निभाया.

उन्होंने बताया, 

विलेन के रोल के लिए उन्हें ऋषि कपूर ने प्रोत्साहित किया था.
rewardbloggers

चंकी ने सभी एक्टर और एक्ट्रेस के लिए एक बात कही कि स्टारडम हासिल करने के बाद काम न मिलना बहुत मुश्किल दौर होता है. ये स्थिति आपको डिप्रेशन तक ले जाती है. इसलिए इस स्थिति में सर्वाइव करने के लिए ख़ुद को बिज़ी रखना चाहिए. रोल छोटा हो या बड़ा कर लेना चाहिए, क्योंकि इस स्थिति से आपको वही काम निकाल सकता है, जो आपको अच्छा लगता हो. जब मैं इस दौर में था, तो मैंने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और एक रेस्टोरेंट चालू किया और ख़ुद को बिज़ी रखा.  

hindustantimes

आपको बता दें, साल 1988 में आई फ़िल्म ‘तेज़ाब’ के किरदार के लिए चंकी पांडे को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड मिल चुका है.

आज चंकी पांडे का जन्मदिन है उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और आप ऐसे ही फ़िल्में करते रहें.

dailytimes

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”