Children’s Day 2022: बाल दिवस के मौक़े पर सुनें 6 वो गाने, जिनके तार हमारे बचपन से जुड़े हैं

Nikita Panwar

Classic Bollywood Songs For Children: बचपन में स्कूल प्रोग्राम हमारे लिए काफ़ी स्पेशल हुआ करते थे. अगर बात चिल्ड्रंस डे (Children’s Day) की हो तो स्कूल में और भी मज़े आते थे. क्योंकि उस दिन हमें टीचर के लिए टीचर हमारे लिए वो दिन ख़ास बनाते थे. हमें सुंदर-सुंदर कपड़े पहनने होते थे और स्कूल जाना होता था. लेकिन बीतते समय के साथ हम जब उन पुराने दिनों को याद करते हैं, तो कुछ चीज़ें याद आती हैं, जैसे कि गाने. तो चलिए आज चिल्ड्रंस डे (Children’s Day) के ख़ूबसूरत मौके पर बॉलीवुड के क्लासिक Children Songs के बारे में बताएंगे. जो आपको आपका बचपन याद दिला देंगे-

ये भी पढ़ें- ये हैं वो 14 फ़िल्में जो बच्चों की समस्याओं और उनकी ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती हैं

चलिए बताते हैं आपको Children’s Day की बेस्ट क्लासिक बॉलीवुड गानों के बारे में-

1- बम-बम बोले (Bam Bam Bole)

क्या आपको फ़िल्म ‘तारे ज़मीन पर’ याद है? ईशान का हॉस्टल जाना, वहां उसका मन ना लगना काफ़ी इमोशनल था. लेकिन उस फ़िल्म का ‘बम बम बोले’ गाने पर बच्चे क्या बड़ों के भी पैर थिरकने लगते हैं.

2- लकड़ी की काठी (Lakdi Ki Kathi)

Pic Credit- youtube

हर बच्चे का मन पसंद गाना ‘लकड़ी की काठी’ के बिना ये लिस्ट अधूरी है. आर. डी बर्मन का बनाया ये गाना, फ़िल्म ‘मासूम 1983’ का था. जिसमे उर्मिला मातोंडकर, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी और जुगल हंसराज ने काम किया था. आज भी स्कूल में ये गाना काफ़ी पॉपुलर है.

3- इचक दाना (Ichak Dana)

Pic Credit- youtube

लता मंगेशकर और मुकेश द्वारा गाया हुआ ये गाना फ़िल्म ‘श्री 420’ का है. 1955 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का ये गाना 90s के बच्चों के लिए एक प्यारी याद की तरह है.

4- रोना कभी नहीं रोना (Rona Kabhi Nahin Rona)

फ़िल्म ‘अपना देश 1972’ का गाना ‘रोना कभी नहीं रोना’ सिंगर किशोर कुमार ने गाया था. जिसमे उन्होंने बच्चों को कभी न हिम्मत हारने की सीख दी थी.

5- हम भी अगर बच्चे होते (Hum Bhi Agar Bacche Hote)

पॉपुलर गाना ‘हम भी अगर बच्चे होते’ फ़िल्म ‘दूर की आवाज़’ का है. जिसे आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी और मन्ना डे ने बड़ी ख़ूबसूरती से गाय था. ये गाना चिल्ड्रंस दे के मौके के लिए परफ़ेक्ट है.

6- चट्टे-बट्टे (Chatte Batte)

अरमान मालिक, मोहित चौहान, गौरिका राय और केशव राय द्वारा ये ख़ूबसरत गाना फ़िल्म ‘ चिल्लर पार्टी 2011’ का है. जिसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. दोस्ती पर बने इस गाने के बोल नितेश तिवारी ने लिखे हैं.

क्या आपके दिमाग में और कोई गाना आ रहा है?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल