रणबीर कपूर की ‘मोस्ट अवेटड’ फ़िल्म एनिमल 1 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म को लेकर काफ़ी बज़ बना हुआ है. माना जा रहा है कि फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
हालांकि, इस वक़्त रणबीर की इस फ़िल्म का एक लिंक आमिर ख़ान की फ़्लॉप फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ सामने आया है. वैसे एनिमल और लाल सिंह चड्ढा, दोनों ही फ़िल्मों की कहानी बिल्कुल ही अलग है, मगर फिर भी इस यूनिक कॉमन लिंक ने लोगों का ध्यान खींचने का काम किया है.
तो आइए जानते हैं कि क्या एनिमल और लाल सिंह चड्ढा के बीच कॉमन कनेक्शन-
रणबीर और आमिर का बचपन है कॉमन कनेक्शन
अहमद इब्न उमर (Ahmed Ibn Umar), ये लड़का ही एनिमल और लाल सिंह चड्ढा के बीच कॉमन कनेक्शन है. अहमद ने फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर ख़ान के बचपन का क़िरदार निभाया था. अब वो एनिमल में रणबीर कपूर के बचपन के रोल में नज़र आ रहे हैं.
लाल सिंह चड्डा में अहमद की एक्टिंग की काफ़ी तारीफ़ हुई थी. सुंदर चेहरा और खूबसूरत आखों वाले अहमद ने इस फ़िल्म में एक दिव्यांग बच्चे का किरदार अदा किया था, जिसे बुली किया जाता था.
एनिमल के ट्रेलर में अहमद कुछ ही सेकेंड के लिए नज़र आ रहे हैं, मगर उनकी एक्टिंग काफ़ी कनवेंसिंग लग रही है.
बता दें, अहमद इब्न उमर पहले भी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. इससे पहले साल 2019 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक में उमर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं. फिल्म नोटबुक में इन्होंने ने युवा कैप्टन कबीर कौल की भूमिका को बड़े पर्दे पर निभाया था.
ये भी पढ़ें: एक या दो नहीं, पूरे 4 बार ये एक्ट्रेस रजनीकांत के साथ काम करने से कर चुकी है मना, जानते हैं आप?