रणबीर की ‘एनिमल’ और आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बीच है एक कॉमन कनेक्शन, जानते हैं क्या?

Abhay Sinha

रणबीर कपूर की ‘मोस्ट अवेटड’ फ़िल्म एनिमल 1 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म को लेकर काफ़ी बज़ बना हुआ है. माना जा रहा है कि फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी.

siasat

हालांकि, इस वक़्त रणबीर की इस फ़िल्म का एक लिंक आमिर ख़ान की फ़्लॉप फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ सामने आया है. वैसे एनिमल और लाल सिंह चड्ढा, दोनों ही फ़िल्मों की कहानी बिल्कुल ही अलग है, मगर फिर भी इस यूनिक कॉमन लिंक ने लोगों का ध्यान खींचने का काम किया है.

tosshub

तो आइए जानते हैं कि क्या एनिमल और लाल सिंह चड्ढा के बीच कॉमन कनेक्शन-

रणबीर और आमिर का बचपन है कॉमन कनेक्शन

अहमद इब्न उमर (Ahmed Ibn Umar), ये लड़का ही एनिमल और लाल सिंह चड्ढा के बीच कॉमन कनेक्शन है. अहमद ने फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर ख़ान के बचपन का क़िरदार निभाया था. अब वो एनिमल में रणबीर कपूर के बचपन के रोल में नज़र आ रहे हैं.

thepublive

लाल सिंह चड्डा में अहमद की एक्टिंग की काफ़ी तारीफ़ हुई थी. सुंदर चेहरा और खूबसूरत आखों वाले अहमद ने इस फ़िल्म में एक दिव्यांग बच्चे का किरदार अदा किया था, जिसे बुली किया जाता था.

एनिमल के ट्रेलर में अहमद कुछ ही सेकेंड के लिए नज़र आ रहे हैं, मगर उनकी एक्टिंग काफ़ी कनवेंसिंग लग रही है.

mensxp

बता दें, अहमद इब्न उमर पहले भी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. इससे पहले साल 2019 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक में उमर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं. फिल्म नोटबुक में इन्होंने ने युवा कैप्टन कबीर कौल की भूमिका को बड़े पर्दे पर निभाया था.

ये भी पढ़ें: एक या दो नहीं, पूरे 4 बार ये एक्ट्रेस रजनीकांत के साथ काम करने से कर चुकी है मना, जानते हैं आप?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कैसे तैयार हुई थी ‘Animal’ की मशीन गन, 500 Kg स्टील से 100 लोगों की टीम ने बनाया था इसे
रणबीर की ‘एनिमल’ से कहीं बेहतर है विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें
Animal Aid Unlimted