K3G और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर एक ही फ़िल्म है, इन 10 एक जैसे सीन्स को देखकर आप भी यही कहेंगे

Kundan Kumar

फ़िल्मी कीड़े सोशल मीडिया पर टीम बनाए बैठे हैं. कोई करन जौहर के लिए फाइटर बना हुआ है तो कोई अनुराग कश्यप के लिए कट्टा लहरा रहा है, उन बावलों! को बस इतना बतान है कि दोनों डायरेक्टर अपनी फ़िल्म में एक ही किस्म की ईंट-बजरी-सीमेंट लगाते हैं. 

सैंपल के लिए दोनों के एक-एक बेस्ट फ़िल्म को उठा कर समझाता हूं. असली शौक़ीन होंगे, तो कभी ख़ुशी कभी ग़म और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर देखा ही होगा. अब उन दोनों फ़िल्मों को मेरी नज़रों से देखो, फिर बताना कि दोनों के बीच कितनी समानता है.  

बिक चुकी है ये फ़िल्म इंडस्ट्री, ये सारे मिल कर हमको पागल बना रहे हैं! एक ही माल अलग-अलग दुकान पर बिक रहा है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”