फ़ैंस ही नहीं, बल्कि शाहरुख़ भी अपने फ़ैंस से करते हैं बहुत प्यार, साबित हुआ है SRK के ट्वीट से

Kratika Nigam

किंग ख़ान के लिए फ़ैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. उनके फैंस कई-कई दिनों तक उनके घर के बाहर सिर्फ़ एक दीदार के लिए खड़े रहते हैं. इस बार ज़रा कुछ हटके किया है उनके फ़ैंस ने. वो उनके बंगले के बाहर तो दिखे, लेकिन हाथों में रची शादी की मेहंदी के साथ.

thenational

दरअसल हुआ ये, कि एक नए शादीशुदा कपल ने शाहरुख़ के घर मन्नत के बाहर फ़ोटो लेकर ट्वीटर पर पोस्ट की है, जिसमें वो किंग ख़ान के फ़ेमस पोज़ में नज़र आ रहे हैं. फ़ोटो पोस्ट करते उन्होंने लिखा, लोग कहते हैं मंदिर जाओ, लेकिन हम हम यहां आए हैं.

इन दोनों के लिए ये ख़ास दिन और ख़ास तब हो गया जब किंग खान शाहरुख ने ट्वीट करके दोनों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है, God bless You!

शाहरुख़ के इस ट्वीट को 8100 यूज़र्स ने लाइक किया है और 1300 यूज़र्स ने रिट्वीट किया है. एक यूज़र ने ट्वीट किया, ये लोग बहुत लकी हैं कि इन्हें अपने इतने ख़ास दिन पर किंग ख़ान से आशीर्वाद मिला.

आपको बता दें कि 21 दिसंबर को शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ज़ीरो आने वाली है. इसमें वो अनुष्का शर्मा और कैटरीना क़ैफ़ के साथ नज़र आएंगे.

Source: hindustantimes

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”