किंग ख़ान के लिए फ़ैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. उनके फैंस कई-कई दिनों तक उनके घर के बाहर सिर्फ़ एक दीदार के लिए खड़े रहते हैं. इस बार ज़रा कुछ हटके किया है उनके फ़ैंस ने. वो उनके बंगले के बाहर तो दिखे, लेकिन हाथों में रची शादी की मेहंदी के साथ.
दरअसल हुआ ये, कि एक नए शादीशुदा कपल ने शाहरुख़ के घर मन्नत के बाहर फ़ोटो लेकर ट्वीटर पर पोस्ट की है, जिसमें वो किंग ख़ान के फ़ेमस पोज़ में नज़र आ रहे हैं. फ़ोटो पोस्ट करते उन्होंने लिखा, लोग कहते हैं मंदिर जाओ, लेकिन हम हम यहां आए हैं.
इन दोनों के लिए ये ख़ास दिन और ख़ास तब हो गया जब किंग खान शाहरुख ने ट्वीट करके दोनों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है, God bless You!
शाहरुख़ के इस ट्वीट को 8100 यूज़र्स ने लाइक किया है और 1300 यूज़र्स ने रिट्वीट किया है. एक यूज़र ने ट्वीट किया, ये लोग बहुत लकी हैं कि इन्हें अपने इतने ख़ास दिन पर किंग ख़ान से आशीर्वाद मिला.
आपको बता दें कि 21 दिसंबर को शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ज़ीरो आने वाली है. इसमें वो अनुष्का शर्मा और कैटरीना क़ैफ़ के साथ नज़र आएंगे.
Source: hindustantimes