Crime Thriller Web Series Based on Uttar Pradesh : अमेज़न प्राइम व नेटफ़्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफ़ार्म के आने से वेब सिरीज़ के बनने और उन्हें देखने का क्रेज़ बढ़ते जा रहा है. ये ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म इतना मनोरंजन का मसाला भरने का काम कर रहे हैं कि आज यूथ बिना सोए रात भर वेब सीरीज़ देखने पर मजबूर हो जाता है. इनकी ख़ासियत ये है कि आप इन ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए एक क्लिक पर रोमांटिक, सस्पेंस, कॉमेडी व हॉरर जैसी वेब सीरीज व मूवीज़ आसानी से देख सकते हैं.
आइये, जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो OTT Crime Thriller Web Series जो उत्तर प्रदेश पर आधारित (Crime Thriller Web Series Based on Uttar Pradesh) हैं.
1. भौकाल
यूपी पर आधारित देखने लायक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ में एक ख़ास नाम ‘भौकाल’ का भी है. ये वब सीरीज़ एसएसपी नवनीत सिकेरा की सच्ची स्टोरी पर आधारित है कि कैसे उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाया था. इस वेब सीरीज़ में एक्टर मोहित रैना ने नवनीत सिकेरा का जबरदस्त रोल निभाया है.
2. रक्तांचल
एमएक्स प्लेयर पर आप फ्री में एक और जबरदस्त यूपी पर आधारित क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘रक्तांचल’ (Crime Thriller Web Series Based on Uttar Pradesh) का आनंद उठा सकते हैं. ये वेब सीरीज़ उत्तर प्रदेश के 80 के दशक के पूर्वांचल के क्राइम से जुड़ी सच्ची घटनाओं से इन्सपायर्ड है. इसके दो सीज़न एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध हैं.
3. रंगबाज़
यूपी पर आधारित एक और क्राइम थ्रिलर आप ‘रंगबाज़’ देख सकते हैं. ये वेब सीरीज़ 90 के दशक के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पर आधारित है. ये ZEE5 की ऑरिजनल वेब सीरीज़ है और इसके दो सीज़न आप यहां देख सकते हैं. इसका पहला सीज़न कुख़्यात गैंग्स्टर और गोरखपुर के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल ‘श्री कुमार शुक्ला’ की सच्ची कहानी पर आधारित है.
4. मिर्ज़ापुर
‘मिर्ज़ापुर’ (Crime Thriller Web Series Based on Uttar Pradesh) अब तक की सबसे ख़ास इंडियन वेब सीरीज़ में गिनी जाती है. इसे अधिकांश लोगों ने देख लिया होगा. लेकिन, अगर अभी तक आपने इसे नहीं देखा है, तो ज़रूर देखें. इसके दो सीज़न अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध हैं. इस वेब सीरीज़ ने ही पकंज त्रिपाठी को काफ़ी लोकप्रिय बनाया है.
5. असुर
इस सूची में एक नाम ‘असुर’ का भी है. ये फ़िक्शनल वेब सीरीज़ उत्तर प्रदेश के वाराणसी के प्लॉट पर है. इसमें एक सीरियल किलर को दिखाया गया है, जो धार्मिक भी है और कई हत्याओं का अंजाम भी देता है. वहीं, इसमें सीरियल किलर और पुलिस व फ़ॉरेंसिक टीम के साथ काफ़ी चूहे-बिल्ली का खेल चलता है.
6. अभय 2
यूपी पर आधारित क्राइम थ्रिलर में आप ‘अभय 2’ (Crime Thriller Web Series Based on Uttar Pradesh) को भी देख सकते हैं. इसमें कुणाल खेमू एसटीएफ अधिकारी अभय प्रताप सिंह की भूमिका में हैं. अभय सीज़न 2 में आपको सायको सीरियल क्रीलर (चंकी पांडे) देखने मिलेगा, जो 11वीं और 12वीं के होनहार बच्चों का अपहरण करता है और उनको मार डालता है. जैसा कि हमने बताया कि सीरियल क्रीलर सायको है, तो वो दिमाग़ तेज़ करने के लिए छात्रों के ब्रेन का सूप बनाकर पीता है.