इस फ़ोटो में दो गोविंदा हैं… एक नाम से, एक डांस से

J P Gupta

लेटेस्ट इंटरनेट सेंसेशन डांसिंग अंकल तो याद ही होंगे. मध्य प्रदेश के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव यानि आपके प्यारे डब्बू अंकल एक वीडियो के चलते रातों रात स्टार बन गए थे.

इस वीडियो में वो गोविंदा के सुपरहिट गाने आपके आ जाने पर उन्हीं के जैसे डांस स्टेप करते दिखाई दिए थे. तब से लेकर अब तक उनकी लोकप्रियता का ग्राफ़ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.

हाल ही में उन्हें सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में देखा गया था और अब उन्हें अपने आइडल डांसिंग लीजेंड गोविंदा से भी मिलने मौका मिल गया.

हाल ही में डांसिंग अंकल की मुलाकात डांस रियलिटी शो, ‘डांस दीवाने’ के सेट पर गोविंदा से हुई.

माधुरी दीक्षित इस शो की जज हैं और इस शो में गोविंदा स्पेशल जज बनकर आए थे. यहां भी डब्बू अंकल ने गोविंदा के साथ मिलकर अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स का नमूना पेश किया. दोनों को देख कर माधुरी भी स्टेज पर जा पहुंची.

इंडिया टुडे से बात करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘मैं संजीव को धन्यवाद कहना चाहता हूं. अच्छा लगा मुझे. किसी ने मुझे ये वीडियो सेंड किया था. सुनीता को दिखाया. ये बहुत ही अच्छा था.’

चलो फ़ाइनली अंकल की इच्छा पूरी हो गई. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”