हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म दंगल ने दर्शकों के दिल जीत लिए. फ़िल्म ने कमाई का मामले में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रील लाईफ़ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली फ़ातिमा सना शेख ने हाल ही में अपना बर्थ-डे मनाया. फ़ातिमा का बर्थ-डे केक उनकी नई फ़िल्मी ज़िंदगी को बखूबी दर्शाता है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हो भी क्यों न, आखिर दंगल की स्टार का बर्थ-डे जो था. इन तस्वीरों में फ़ातिमा ने अपना बर्थ-डे बड़ी धूमधाम से मचाया है. ज़रा आप भी गौर कीजिए.
Image Source: thequint