सिक्किम की राजकुमारी को दिल दे बैठे थे डैनी डेंज़ोंग्पा, शादी करने के लिए बन गए थे ‘विलेन’ से ‘हीरो’

Maahi

Danny Denzongpa Wife: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता डैनी डेंज़ोंग्पा (Danny Denzongpa) पिछले 52 सालों से अपनी दमदार एक्टिंग से फ़ैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं. 70 के दशक से लेकर आज तक डैनी बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी ख़ूंख़ार एक्टिंग से फ़िल्म के हीरो को भी दहशत में डाल देते हैं. 200 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके डैनी ने अपने करियर में ज़्यादातर विलेन के किरदार ही निभाए हैं. आज वो अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन विलेन के तौर पर जाने जाते हैं. डैनी डेंज़ोंग्पा अपने ज़बरदस्त रोल्स के लिए ही नहीं, बल्कि सिक्किम की राजकुमारी से दिल लगा बैठने की वजह से भी काफ़ी सुर्ख़ियों में रहे हैं.

ये भी पढ़िए: रोल मांगने गए थे डैनी, डायरेक्टर बोला ‘मेरे बंगले में गार्ड की नौकरी कर लो’, फिर डैनी ने लिया बदला

Bollywoodbiography

डैनी डेंज़ोंग्पा का नाम ‘डैनी’ कैसा पड़ा

डैनी डेंज़ोंग्पा का जन्म 25 फ़रवरी, 1948 को सिक्किम के युकसोम गांव में हुआ था. उनका पूरा नाम ‘शेरिंग फ़िनसो डेंज़ोंग्पा’ हैं. डैनी ने नैनीताल के Birla Vidya Mandir से स्कूलिंग की है, जबकि दार्जीलिंग के St Joseph’s College से ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद पुणे के फ़िल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (FTII) में एडमिशन ले लिया. पुणे में दोस्त अक्सर उनके लुक्स और नाम को लेकर मज़ाक उड़ाते थे, जिससे वो काफ़ी परेशान रहते थे. इसी दौरान FTII में उनकी मुलाक़ात जया भादुरी (जया बच्चन) से हुई. जया के कहने पर ही उन्होंने अपना नाम ‘डैनी डेंज़ोंग्पा’ रखा था.

Outlookindia

डैनी डेंज़ोंग्पा (Danny Denzongpa) ने सन 1971 में ‘ज़रूरत’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. डैनी आज भी ‘कात्या’, ‘बख़्तावर’, ‘कांचा चीना’, ‘शेर ख़ान’, ‘पाशा’, ‘ख़ुदा बक्श’, ‘जब्बार’ समेत कई अन्य किरदारों के लिए जाने जाते हैं. फ़िल्मों में ख़ूंख़ार नज़र आने वाले डैनी डेंज़ोंग्पा असल ज़िंदगी में बेहद सरल स्वभाव के इंसान हैं. आपने डैनी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा और सुना होगा, लेकिन उनकी पत्नी के बारे में कम ही लोग जानते होंगे.

Dnaindia

डैनी डेन्जोंगपा अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे हैं. 70 के दशक में वो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. डैनी डेन्जोंगपा ने अपने एक इंटरव्यू में ख़ुद इस बात का ख़ुलासा किया था कि वो परवीन बॉबी के साथ 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन किसी कारणवश उनकी शादी नहीं हो पाई. इसके बाद डैनी डेन्जोंगपा का अफ़ेयर काफ़ी लंबे समय तक एक्ट्रेस Kim Yashpal के साथ भी रहा.

Thebridalbox

सिक्किम की राजकुमारी से शादी

सन 1989 में डैनी डेन्जोंगपा की मां की मुलाक़ात गावा नाम की एक लड़की से हुई. गावा का परिवार सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कुछ हिस्सों पर शासन करने वाले शासकों के ‘चोग्याल वंश’ के अंतिम उत्तराधिकारी थे. डैनी की मां चाहती थीं कि उनका बेटा इस लड़की से शादी कर ले, लेकिन डैनी किसी भी हाल में अरेंज्ड मैरिज नहीं करना चाहते थे. मां के कहने पर डैनी जब पहली बार गावा से मिले तो वो दंग रह गए. राजकुमारी गावा इतनी ख़ूबसूरत थीं कि डैनी को उनसे पहली ही नज़र में प्यार हो गया था.

Starsunfolded

डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) ने इसके बाद कुछ समय के लिए राजकुमारी गावा को डेट करने का फ़ैसला किया. डेटिंग के कुछ महीने बाद डैनी और गावा ने शादी करने का फ़ैसला किया और दोनों परिवारों ने भी शादी के लिए हामी भर दी. आख़िरकार 1990 में डैनी डेन्जोंगपा ने गंगटोक में पारंपरिक सिक्किमी शैली में गावा से शादी कर ली. इस तरह से डैनी डेंज़ोंग्पा अरेंज्ड मैरिज के ख़िलाफ़ होने के बावजूद सिक्किम की राजकुमारी से शादी करके ‘विलेन’ से ‘हीरो’ बन गए.

डैनी डेंज़ोंग्पा (Danny Denzongpa) की पत्नी गावा डेंजोंग्पा (Gawa Denzongpa) आज भी ख़ूबसूरती के मामले में किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं. इतने बड़े स्टार की पत्नी होने के बावजूद भी वो मीडिया और लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. डैनी और गावा के दो बच्चे हैं, बेटा रिनजिंग और बेटी पेमा. डैनी के बेटे रिनजिंग डेंजोंगपा (Rinzing Denzongpa) ने साल 2021 में एक्शन फ़िल्म Squad से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़िए: 90’s में कांचा चीना और कात्या जैसे किरदारों को यादगार बनाने वाले Danny Denzongpa आजकल कहां हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल