’तारे ज़मीं पर’ का ईशान अवस्थी याद है? फ़िल्म Quickie के साथ वापसी कर रहे हैं दर्शील सफ़ारी

Vishu

पिछले दिनों आमिर खान की फ़िल्म दंगल ने सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. फ़िल्म की रिलीज़ के बाद ज़ायरा वसीम और फ़ातिमा सना शेख़ अपनी एक्टिंग के बलबूते रातों-रात बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गई थी. यूं भी आमिर अपनी फ़िल्मों में युवा कलाकारों को लेकर काफी सजग रहते हैं. इसकी बानगी दस साल पहले भी देखने को मिली थी जब डिस्लेक्सिया जैसे गंभीर विषय पर आमिर ने दर्शील सफ़ारी के साथ “तारे ज़मीन पर” बनाई थी. 2007 में आई इस फ़िल्म में दर्शील के यादगार अभिनय को लोग आज तक नहीं भुला पाए हैं.

Jagran

 

freewordpresscom

 

समय बदल चुका है और साथ ही फ़िल्म में हैरान-परेशान नज़र आने वाला दर्शील भी अब एक हैंडसम युवा बन चुका है. वह जल्द ही ‘Quickie’ नाम की फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं. प्रदीप अत्लुरी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को टीनएज लव स्टोरी बताया जा रहा है. इसे टोनी डिसूजा, अमुल विकास मोहन और नितिन उपाध्याय ने प्रोड्यूस किया है.

Instagram

 

Instagram

 

फ़िल्म का पोस्टर काफी हद तक रणबीर कपूर की हिट फिल्म “वेकअप सिड” की याद दिलाता है. दस साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले दर्शील पिछले काफ़ी समय से थियेटर कर रहे हैं और बॉलीवुड में लंबे अंतराल बाद वापसी को लेकर उत्साहित भी हैं.

Feature image source: Buzzfeed

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”