Shocking: बॉलीवुड के सबसे फ़ेवरेट कपल दीपिका-रणवीर ने 4 साल पहले ही कर ली थी सगाई

Kratika Nigam

ये पब्लिक है और ये कुछ नहीं जानती है!

सिनेमा के गलियारों में इतने दिन से दीप-वीर की शादी के फ़ंक्शन्स ने खलबली मचा रखी थी. अब एक और मसालेदार बात सामने आई है. इसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. भले ही दीपिका और रणवीर की शादी 2018 में हुई है, लेकिन इनकी सगाई चार साल पहले ही हो गई थी.  

siasat

इस बात की पुष्टि ख़ुद दीपिका पादुकोण ने ‘Filmfare Magazine’ के एडिटर जितेश पिल्लई को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में की है. उन्होंने बताया, चार साल पहले यानि 2014 में ही हमने सगाई कर ली थी. उस वक़्त जितनी भी खबरें आई थीं, हमारी सगाई से जुड़ी वो अफ़वाह नहीं, बल्कि सच थीं. दीपिका आने वाले साल 2019 के Filmfare Magazine के कवरपेज पर नज़र आएंगी. 

आपको बता दें, कि 2016 में जब उनकी सगाई की ख़बरें आई थीं, तो इन सुर्खियों पर दोनों ने न तो अपनी सहमति जताई थी और न ही इससे इंकार किया था.

dawn

वैसे, दीपिका और रणवीर पिछले महीने ही इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी इस शादी में दोनों परिवारों के केवल 30 लोग और नज़दीकी दोस्त शामिल हुए थे. 

idiva

इसके बाद दीप-वीर ने बेंगलुरु और मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था.

Source: indiatvnews

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”