गालियां सुनी, बेइज़्ज़ती झेली… दीपक डोबरियाल की कहानी से समझ आता है Outsider Actor का दर्द

Nikita Panwar

Deepak Dobriyal Talked About His Struggling Days: दीपक डोबरियाल बॉलीवुड के Underrated एक्टर्स में से एक हैं. जिनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है. आपको उनका फ़िल्म ‘हिंदी मीडियम’ का डायलॉग ‘हम शुद्ध गरीब है‘ तो याद ही होगा. एक्टर ने और भी कई फ़िल्मों में काम किया है. लेकिन हर एक्टर की तरह उन्हें भी संघर्ष के दिनों में बहुत कुछ सुनना पड़ा था. हालही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘भोला’ में उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है. जिसकी वजह से वो बहुत चर्चा में हैं. इस आर्टिकल में हम बताएंगे, उन्हें लोगों से क्या-क्या सुनना पड़ा था-

ये भी पढ़ें: जब मिथुन चक्रवर्ती के पास खाने के लिए नहीं थे पैसे, बड़ी-बड़ी पार्टीज़ में डांस कर भरते थे पे

दीपक डोबरियाल ने 1994 में अपना करियर शुरू किया था. जिसके बाद 2003 में उन्होंने फ़िल्म मक़बूल (Maqbool) से डेब्यू किया. इस फ़िल्म में उनका नाम थापा था. लेकिन फ़िल्मओमकारा के बाद बॉलीवुड में उन्हें पहचान मिली.

Indiatimes

इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था. उन्होंने स्टेज पर अवॉर्ड लेने के बाद कहा, “इतनी गालियां खाने के बाद, आख़िर कुछ मिला तो सही. फ़िल्म में भी और फ़िल्म के बाहर भी. बहुत से लोग Respect नहीं करते थे.”

बहुत से कास्टिंग डायरेक्टर कहते थे, “ये पतला सा एक्टर है. लेकिन मेरी ओमकारा में परफॉरमेंस ने सब कुछ बदलकर रख दिया, सब लोग मुझे फिर मर्यादा में रहकर ट्रीट करने लगे”

उन्होंने बताया, “इससे मेरा संघर्ष ख़त्म हो गया. मुझे ओमकारा के बाद ऑडिशन के लिए नहीं जाना पड़ा. निर्देशक मुझे ख़ुद फ़ोन करते थे. ओमकारा से पहले, मैं स्ट्रगल कर रहे अभिनेताओं से कहता था कि ‘ये बस थोड़े समय की बात है’. काम करते जाओ ” अपने आर्ट को रोज़ाना सुधारो. लेकिन कोई भी मुझे गंभीरता से नहीं लेता था, क्योंकि मैं भी एक स्ट्रगलर था.”

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने मिथुन दा पर लगाया था पेट पर लात मारने का आरोप

Prabhat Khabar

हाल ही में, रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘भोला’ में दीपक ने अश्वत्थामा का क़िरदार निभाया है. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. लेकिन फ़िल्म भोला ही नहीं बल्कि ‘तनु वेड्स मनु‘, ‘हिंदी मीडियम’ जैसी तमाम फ़िल्मों में उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

scoopwhoop

कमाल की एक्टिंग करते हैं, दीपक डोबरियाल.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल