‘जवान’ ही नहीं, इन 7 सुपरहिट फ़िल्मों में भी दीपिका पादुकोण ने गेस्ट एंट्री से सरप्राइज़ कर दिया था

Nikita Panwar

Deepika Padukone Cameos In Bollywood Films: फ़िल्म ‘जवान’ का शानदार प्रीव्यू रिलीज़ हो चुका है. जिसमें शाहरुख़ खान के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी काफ़ी तारीफ़ हो रही है. साड़ी और रेसलिंग मैच करते हुए दीपिका ने इस फ़िल्म में स्पेशल गेस्ट के तौर पर एंट्री की है. लेकिन इससे पहले भी दीपिका पादुकोण ने फ़िल्मों में कैमियो रोल किये हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि दीपिका पादुकोण ने और कौन-कौनसी फ़िल्मों में कैमियो रोल निभाए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘Jawan’ से पहले भी ये 10 विलेन्स रख चुके हैं ‘Bald Look’, क्या SRK दे पाएंगे इन लीजेंड्स को टक्कर?

आइए दिखाते हैं आपको एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बेस्ट कैमियो रोल (Deepika Padukone Cameos In Bollywood Films)-

ये भी पढ़ें: शाहरुख़ की फ़िल्म ‘जवान’ के इस सीन ने कर दी ‘मीमर्स’ की मौज़, जमकर वायरल हो रहे हैं मज़ेदार Memes

1- Deepika Padukone In Jawan: 7 सितंबर को रिलीज़ होने वाली शाहरुख़ खान कि 2023 की दूसरी बड़ी फ़िल्म होने वाली है. जिसका प्रीव्यू कल रिलीज़ हुआ. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण साड़ी में फ़ाइट सीन करती हुई नज़र आ रही है. वहीं दूसरी तरफ़ फ़ैंस भी उनके Guest Appearance के लिए बेसब्र हैं.

2- Deepika Padukone In Brahmastra: फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 2022 की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. जिसमें लीड क़िरदार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे कई एक्टर्स थे. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण ने अमृता का क़िरदार निभाया है, जिसके बारे में विस्तार से पार्ट-2 में दिखाया जाएगा.

3- Deepika Padukone In Raabta: फ़िल्म ‘राब्ता’ 2017 में रिलीज़ हुई थी. जिसके निर्देशक दिनेश विजन थे. इस फ़िल्म में लीड किरदार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन ने निभाया था. जहां दीपिका ने डांसर का छोटा सा रोल प्ले किया था.

4- Deepika Padukone In Me Aur Mrs. Khanna: 2009 में रिलीज़ हुई रॉम-कॉम फ़िल्म ‘Me Aur Mrs. Khanna’ के निर्देशक प्रेमराज थे. जिसमें सलमान खान, प्रीती ज़िंटा, करीना कपूर खान जैसे एक्टर ने काम किया था. इस फ़िल्म में दीपिका का नाम रायना खान था.

5- Deepika Padukone In 83: 2021 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ’83’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म थी. जिसके निर्देशक कबीर खान थे. इस फ़िल्म में दीपिका ने रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभाया था.

6- Deepika Padukone In Circus: 2022 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘सर्कस’ के निर्देशक रोहित शेट्टी थे. इस कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में थीं. साथ दीपिका ने ‘करंट लागा रे’ में कैमियो किया था.

7- Deepika Padukone In Zero: 2018 फ़िल्म ‘ज़ीरो’ के निर्देशक आनंद एल. राय थे. इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ़ ने मेन रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण, श्रीदेवी, आलिया भट्ट जैसी कई एक्ट्रेसेस गेस्ट के तौर पर आई थीं.

दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में भी कमाल दिखा जाती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल