मस्तानी यानि दीपिका अब किसी भी ऐसे शख़्स के साथ काम नहीं करेंगी, जिस पर यौन शोषण का आरोप हो

Kratika Nigam

दमदार किरदार निभाने वाले दीपिका रियल लाइफ़ में भी बहुत दमदार हैं. जैसे वो अपने अभिनय के लिए वाहवाही लूटती हैं, वैसे ही इनदिनों वो अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है कि वो किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगी, जिस पर यौन शोषण का आरोप लगा हो. 

indiatoday

दीपिका ने ऐसा अपने फ़ैंस के लिए किया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले दीपिका ने डायरेक्टर लव रंजन की एक फ़िल्म साइन की है. और लव रंजन पर सेक्शुअल हैरसमेंट यानी यौन शोषण का आरोप लग चुका है. इस पर उनके फ़ैंस का कहना था कि दीपिका को ऐसे डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहिए. इसके चलते फ़ैंस ने सोशल मीडिया पर #NotMyDeepika हैशटैग ट्रेंड करना भी शुरू कर दिया था. इसके बाद ही दीपिका ने अपना स्टेटमेंट दिया है.

badcode

आपको बता दें कि वोग मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में दीपिका से सवाल किया गया था कि क्या वो ऐसे शख़्स के साथ काम करेंगी जिसपर यौन शोषण का आरोप लगा हो, तो दीपिका ने जवाब में कहा था, ‘नहीं, मैं ऐसे शख़्स के साथ बिल्कुल भी काम नहीं करूंगी. 

mid-day

दीपिका की आने वाली फ़िल्मों में मेघना गुलज़ार की ‘छपाक’ और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक ’83’ है.

हमें लगता है कि, दीपिका के इस स्टेटमेंट के बाद अब उनके फ़ैंस उनसे नाराज़ नहीं होंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”