दीपिका पादुकोण की ये अनदेखी 10 फ़ोटोज़ उस दौर की हैं, जब वो मॉडलिंग करती थी

Akanksha Tiwari

हर दिन बॉलीवुड में कई लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन सफ़लता चंद लोगों को ही मिलती है. ऐसे ही कुछ लोगों में एक दीपिका पादुकोण भी हैं. आज उनका नाम हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है और ये सब उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से हासिल किया है, जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं था. आज के दौर में भले फ़िल्में दीपिका के नाम से चलती हों, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब वो बॉलीवुड में कदम रखने के लिए संघर्ष कर रही थी.

उसी मेहनत और संघर्ष की निशानी हैं मॉडलिंग के दिनों की दीपिका पादुकोण की ये अनदेखी तस्वीरें:

1. महज़ 8 साल की उम्र में रखा था मॉडलिंग की दुनिया में कदम.

Apherald

2. 10वीं क्लास तक वो स्टेट लेवल की बैडमिंटन प्लेयर भी थी.

News18

3. दीपिका को अपनी पहली फ़िल्म में ही बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख ख़ान के साथ काम करने का मौका मिला.

India

4. Liril साबुन के लिए मॉडलिंग करने के बाद दीपिका ने दूसरे ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग की. 

india

5. 2005 में उन्होंने पहली बार डिज़ाइनर सुनीता वर्मा के लिए Lakme Fashion Week में रैंप वॉक किया.

filmibeat

6. 2006 में Wills Lifestyle Fashion Week में भी रैंप वॉक किया.

Filmibeat

7. आज की दीपिका और तब की दीपिका में बहुत फ़र्क है.

filmibeat

8. एक शो के दौरान मलाइका अरोड़ा की नज़र दीपिका पर पड़ी और उन्होंने फ़राह खान को फ़िल्म ओम शांति ओम के लिए उनका नाम प्रेफ़र किया.

pinimg

9. आज दीपिका इंड्रस्टी की Highest Paid एक्ट्रेस हैं.

photogallery

10. दीपिका की कामयाबी और शोहरत यूं ही बरकार रहे.

Filmibeat

आपको दीपिका का ये सफ़रनामा कैसा लगा, कमेंट में बताइएगा? 

Source : Indiatoday

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”