कोई 10वीं तो कोई है 11वीं पास, जानिए कितना पढ़ा-लिखा है सनी देओल समेत पूरा ‘देओल परिवार’

Abhay Sinha

Deol Family Educational Qualification: Gadar 2 के साथ सनी देओल ने सिनेमा हॉल में गदर मचा रखा है. फ़िल्म का ताबड़तोड़ कमाई करना जारी है. मगर आज हम उनकी फ़िल्म की नहीं, बल्क़ि पूरे देओल परिवार की पढ़ाई-लिखाई पर बात करेंगे. जी हां, आज आपको बताएंगे कि देओल फ़ैमिली ने पढ़ाई की दुनिया कितनी गदर मचाई है.

तो आइए देखते हैं कि धर्मेंद्र (Dharmendra) से लेकर सनी देओल (Sunny Deol) तक, कितना पढ़े-लिखे हैं-

Deol Family Educational Qualification

धर्मेंद्र

धर्मेंद ने पंजाब के फगवाड़ा शहर के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की है.

हेमा मालिनी

हेमा की शुरुआती स्कूलिंग चेन्नई के आंध्र महिला सभा से हुई थी. इसके बाद की उनकी पढ़ाई नई दिल्ली के तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई. हेमाल मालिनी बहुत कम उम्र से ही फ़िल्मों में काम करने लगी थीं. इसलिए उन्होंने 12वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

सनी देओल

सनी देओल ने अपनी स्कूलिंग सेकेंड्री हार्ट बॉयज़ हाई स्कूल महाराष्ट्र से की है. इसके बाद उन्होंने रामनिरंजन अनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.

पूजा देओल

पूजा, सनी देओल की पत्नी हैंं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया है.

बॉबी देओल

बॉबी ने अपनी स्कूली पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल ऑफ़ मुंबई और अजमेर के मायो कॉलेज से की है. इसके बाद बॉबी ने मुंबई के मशहूर मीठी बाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

तान्या देओल

तान्या, बॉबी देओल की पत्नी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इंटीरियल डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा किया है.

करण देओल

सनी देओल के बेटे करण देओल की स्कूलिंग मुंबई के जूहू स्थित इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण ने 12वीं के बाद न्यूयॉर्क के स्टेला एडलर एक्टिंग स्कूल से अभिनय का कोर्स किया था.

राजवीर देओल

राजवीर ने भी अपनी स्कूली शिक्षा जूहू स्थित इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.

आर्यमन देओल

बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल ने फिल्मों से दूर न्यूयॉर्क में बिज़नेसमैन मैनेजमेंट में ऑनर्स का कोर्स पूरा किया है.

ईशा देओल

ईशा ने जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ाई की है. आगे की पढ़ाई के लिए वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गई थीं और मीडिया आर्ट्स और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की. ईशा ने शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा भी ली है.

अहाना देओल

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

द्रिशा आचार्य

सनी देओल के बेटे करण की पत्नी द्रिशा ने 2006-2009 के बीच दुबई के Jumeirah College से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद कनाडा के टोरंटो में स्थित योर्क यूनिवर्सिटी से गईं, जहां से उन्होंने टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें: Acting ही नहीं Gadar 2 स्टार Sunny Deol की कमाई के ये भी हैं 5 सोर्स, आप भी जान लीजिए

आपको ये भी पसंद आएगा
अमजद ख़ान से लेकर गुलशन ग्रोवर तक, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं बॉलीवुड के ये 10 खूंखार विलेन
अंबानी घराने की बहू श्लोका की शिक्षा पर जितना ख़र्च हुआ है, उतना तो आम इंसान ज़िंदगी भर कमा नहीं पाता
Khan Chachi: 92 साल की उम्र में पढ़ना सीख कर मिसाल बनीं ‘ख़ान चाची’, रोज़ जाती हैं स्कूल
अगर किताब खोलते ही आने लगती है नींद, तो जानें इसकी वजह और नींद भगाने के कुछ कारगर टिप्स
ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज, जानिए हर साल कितने रुपये आएगा यहां पढ़ने का ख़र्च
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे