इज़्ज़त के उड़ गए परखच्चे… देसी सेलेब्स के अपमान वाले ट्विटर रिएक्शंस हैं मज़ेदार, हंसी छूट जाएगी

Nikita Panwar

Desi Celebrity Insults Goes Viral Twitter Thread: बेइज़्ज़ती का करारा जवाब देना चाहिए. जब भी सेलेब्स ने एक दूसरे को करार ज़वाब दिया. ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. हाल ही में ट्विटर की जनता ने सेलेब्स के ऐसे जवाब का एक से बढ़कर एक क्लिप्स शेयर किए हैं. जिसमें एंटरटेनमेंट और अन्य जगत के लोगों ने एक दूसरे का खूब मज़ाक बनाया है. अगर आपका मूड ख़राब है, तो ये आर्टिकल सिर्फ़ आपके लिए है-

ये भी पढ़ें: इस व्यक्ति ने डाइट चार्ट बनवाने के बाद ChatGPT से मंगवाई सब्ज़ियां, ट्विटर यूज़र्स हुए हैरान

आइए दिखाते हैं देसी सेलिब्रिटीज़ के मज़ेदार क्लिप्स (Desi Celebrity Insults Goes Viral Twitter Thread)-

फ़राह ने कहा, “अपनी बेटी को संभाल पहले”. यार ये बात चंकी के दिल पर लगी तो ज़रूर होगी! हाहाहा

उफ़!!! शाहरुख़ और उनके जवाब कमाल के होते हैं.

ऐसा ही तो होता है देसी घरों में

और करो वरुण धवन शाहरुख़ से मज़ाक

ऐश्वर्या राय बच्चन का Humour

क्या ये रणबीर कपूर की तौहीन थी?

https://twitter.com/MelbourneMumbai/status/1646418248525836288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646418248525836288%7Ctwgr%5E97b7320e8425cfacd8c720885c7d32426a8e32ad%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.scoopwhoop.com%2Fentertainment%2Ftwitter-desi-celebrity-insults%2F

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में रेंट पर ‘अपार्टमेंट’ लेने की स्थिति पर इस ट्विटर यूज़र ने ली चुटकी, देखकर आप भी रिलेट करोगे

फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ये सीन ज़बरदस्त था (Viral Twitter Thread)

“Pooja What is this behaviour?”

https://twitter.com/marliyahaseena_/status/1646416709618892802?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646416709618892802%7Ctwgr%5E97b7320e8425cfacd8c720885c7d32426a8e32ad%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.scoopwhoop.com%2Fentertainment%2Ftwitter-desi-celebrity-insults%2F

यार हंसते-हंसते पेट में दर्द हो गया!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल