टीवी का सबसे क्यूट कान्हा याद है आपको? अब उसे देख कर शायद पहचान नहीं पाएंगे आप

Komal

टीवी पर आज तक कई एक्टर्स ने कृष्णा का रोल किया है, लेकिन उनमें से कुछ ही हैं, जो लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ सके हैं. आपको ‘जय श्री कृष्णा’ के नन्हे कान्हा ज़रूर याद होंगे, जब वो ‘मैय्या’ बोलते थे, तो जाने कितनी माओं का दिल भर आता था.

ये रोल किया था दृष्टि भाटिया ने, जो एक लड़की है. उस वक़्त दृष्टि बहुत छोटी थी और कुछ सालों में ही काफ़ी बड़ी हो गयी है.

स्क्रीन का सबसे क्यूट कान्हा मानी जाने वाली ये लड़की, तब मात्र तीन साल की थी. इस रोल से उसे इतनी सफलता मिली कि इसके बाद उन्हें कई रोल ऑफ़र किये गए. 

‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ धारावाहिक में भी दृष्टि रोल कर चुकी है.

पिछली बार वो MTV के शो ‘फ़ना’ में नज़र आई थी. अब 11 साल की ही चुकी दृष्टि ऐसी दिखती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”