बॉलीवुड में डॉक्टर बनने के लिए आपको दवा या दुआ की नहीं, बस इन 10 डायलॉग्स की ज़रूरत है!

Pratyush

बॉलीवुड ने हमारे देश को कुछ दिया हो या नहीं पर कई ग़लतफ़हमियां ज़रूर दी हैं. ग़लतफ़हमियां जैसे हीरो हमेशा लड़ाई में जीतता है, अच्छाई की हमेशा जीत होती है और भी बहुत फ़र्जी बकवास जो असल ज़िन्दगी में नहीं दिखती. कुछ ऐसी ही धारणा बॉलीवुड ने डॉक्टरों के लिए बनाई है. मतलब आॅपरेशन थिएटर के बाहर लगा लाल बल्ब बंद हो जाए तो आॅपेरशन सफ़ल रहा. ईसीजी मशीन में दिख रही सीधी लाइनें फिर टेढ़ी हो सकती हैं अगर अपने मंदिर का घंटा श्रद्धा से बजाया हो. इन सबके अलावा आपको बॉलीवुड का डॉक्टर बनने के लिए आधी ज़िन्दगी पढ़ाई की ज़रूरत नहीं है.

आपको बस ये दस डायलॉग्स बिना ओवरएक्टिंग के बोलने हैं और आप फ़िल्मों में डॉक्टर बन सकते हैं!

Designed By- Sanil Modi

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”