योगी बाबू: Real Life स्टेट चैंपियन, रील लाइफ़ के टॉप कॉमेडियन जानिए तमिल सिनेमा के एक्टर की कहानी

Kratika Nigam

Yogi Babu: साउथ फ़िल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमेडी के लिए पॉपुलर एक्टर योगी बाबू (Yogi Babu) को आपने कई फ़िल्मों में देखा होगा. साल 2021 में उन्हें तमिलनाडु सरकार द्वारा ‘कलीममणि’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. योगी बाबू पिछले कुछ सालों में तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में कॉमेडियन के तौर पर काफ़ी लोकप्रिय हो गए हैं. इन्होंने मुख्य अभिनेताओं रजनीकांत, विजय, अजित के साथ कई फ़िल्मों में काम किया है. योगी बाबू ने अपने करियर में जो भी पाया है वो उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत का नतीज़ा है.

https://www.instagram.com/p/Cs57nCqxocx/?hl=en

योगी बाबू जल्द ही शाहरुख़ की फ़िल्म ‘जवान’ में कैमियो करते नज़र आएंगे. इससे पहले साल 2013 में भी योगी बाबू चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख़ के साथ काम कर चुके हैं. आपको नाव पर वो फ़ाइट सीन याद है जिसने शाहरुख़ के साथ फ़ाइट की थी वो योगी बाबू (Yogi Babu) ही थे.

योगी बाबू एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ क्रिकेट में स्टेट चैंपियन हैं क्या आप जानते हैं? आइए, योगी बोबू के बारे में कुछ और अनकही बातें जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Vijay Sethupathi Net Worth: अरबपति है SRK की ‘जवान’ का ये एक्टर, करोड़ों रुपये लेता है फ़ीस

योगी बाबू को खेलों से बहुत प्यार है और वो जब भी शूटिंग से छुट्टी लेते हैं तो नियमित रूप से दोस्तों के साथ खेल खेलने के लिए जाने जाते हैं. योगी बाबू ने हाल ही में विजय की ‘बिगिल’ और कथिर की ‘जादा’ में एक फ़ुटबॉल खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी.

स्क्रीन पर फ़ुटबॉलर की भूमिका निभाने वाले योगी बाबू असल ज़िंदगी में वो स्टेट लेवल के क्रिकेट खिलाड़ी है इन्होंने अपने स्कूल के दिनों में एक स्टेट चैंपियनशिप जीती थी. इन्हें क्रिकेट खेलना इतना पसंद हैं कि शूटिंग के बीच में ब्रेक होने पर योगी बाबू क्रिकेट खेलने लग जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/CXavuD9lFIn/?hl=en
https://www.instagram.com/p/Cl-1FqZSoOM/?hl=en

इसकी जानकारी ख़ुद अभिनेता ने अपने Twitter पेज पर साझा की और वो अपनी स्कूल टीम के साथ सर्टिफ़िकेट के साथ पोज़ देते नजर आए.

ये भी पढ़ें: सिर्फ़ ‘Jawan’ ही नहीं एटली कुमार की वो 4 फ़िल्में, जिन पर जनता ने लगाया कॉपी-पेस्ट का आरोप

योगी बाबू अभी तक 100 से ज़्यादा फ़िल्में कर चुके हैं. इनकी बेस्ट फ़िल्मों में ‘लॉयन’, ‘रॉ’, ‘द लीजेंड’, ‘दरबार’ और ‘वलिमै’ शामिल हैं. आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो 15 से ज़्यादा फ़िल्में लाइन-अप हैं.

https://www.instagram.com/p/Ce-jFiwviJB/?hl=en
https://www.instagram.com/p/Ci2OE86NeuL/?hl=en

योगी बाबू असल ज़िंदगी में पूजा-पाठ पर भी काफ़ी विश्वास रखते हैं, जिसकी तस्वीरें वो Instagram पर शेयर करते रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/Chlh-KCvkg5/?hl=en
https://www.instagram.com/p/ChNErfUFWov/?hl=en
https://www.instagram.com/p/Cg4TsTmlr8N/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CgUFIKHFk4y/?hl=en
https://www.instagram.com/p/Cged0CgF2K2/?hl=en
https://www.instagram.com/p/Cesh-5wvRxl/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CeGsKHHPA-W/?hl=en

योगी बाबू की नेट वर्थ (Yogi Babu Net Worth) साल 2023 में 4 मिलियन डॉलर जो भारतीय रुपये में 31 करोड़ रुपये के बराबर है.

https://www.instagram.com/p/CjFBSroP4al/?hl=en

बात करें पर्सनल लाइफ़ की तो योगी बाबू की शादी हो चुकी है उनकी पत्नी का नाम मंजू भार्गवी है, जो एक डॉक्टर हैं. इनका एक बेटा और बेटी है. बेटे का नाम वेशगन है और योगी बाबू मुरुगन भक्त हैं. एक कॉमेडियन के रूप में ख़ुद को स्थापित करने के बाद योगी बाबू ने ‘मंडेला’ जैसी समीक्षकों द्वारा पसंद की गई फ़िल्मों में शानदार प्रदर्शन किया और ख़ुद के एक अभिनेता के तौर पर भी साबित किया.

https://www.instagram.com/p/B8Nae2dhS9X/?hl=en

आपको बता दें, आने वाली हिंदी फ़िल्म ‘जवान’ में शाहरुख़ ख़ान के साथ नयनतारा और प्रियमणी लीड रोल में होंगी. इसमें दीपिका पादुकोण गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आएंगी. फ़िल्म 23 सितंबर को रिलीज़ होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी एक सक्सेसफ़ुल बिज़नेस वुमन हैं, करोड़ों में है नेट वर्थ
पहचान कौन? कभी एक दिन का खाना खाने के नहीं थे पैसे और आज हैं साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस
साउथ फ़िल्मों के इन 5 सुपरस्टार्स ने फ़िल्मों के लिए बदल लिए थे अपने नाम, जानिए क्या हैं इनके असली नाम
सामंथा ने ‘शाकुंतलम’ के फ्लॉप होने पर लौटाई फ़ीस! जानिए इससे पहले किन साउथ सेलेब्स ने किया ये काम
करोड़ों की नेटवर्थ और लग्ज़री गाड़ियां, राजाओं जैसी ज़िंदगी जीता है साउथ का ये सुपरस्टार
‘विक्रम’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ तक, ये हैं 2022 में तमिल सिनेमा की 6 Highest Grossing Movies