मोदी जी की बायोपिक में विवेक के लुक्स रिलीज़ किए गए और ट्विटर पर मज़ेदार ट्विट्स की बौछार हो गई

Sanchita Pathak

प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बायोपिक 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी. बायोपिक में विवेक ओबरॉय, मोदी जी का किरदार निभा रहे हैं. 


चुनाव आयोग ने इस पर चुनाव नतीजे आने तक रोक लगाने का निर्णय लिया. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग के निर्णय का समर्थन किया. 

India Today की ख़बर के अनुसार, ट्विटर पर फ़िल्म में विवेक ओबरॉय के अलग-अलग लुक को शेयर किया गया.  

लुक्स रिलीज़ होने की देर थी, ट्विटर वालों ने विवेक के लुक पर जम के मज़े लिए- 

Economic Times के ट्वीट के मुताबिक, Exit Polls आने के बाद मोदी जी की बायोपिक का पोस्टर रिलीज़ किया गया. विवेक ओबरॉय के साथ नितिन गडकरी भी इस रिलीज़ में शामिल थे. 

अब देखना ये है कि फ़िल्म हिट होती है या ‘सुपरहिट’! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”