प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बायोपिक 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी. बायोपिक में विवेक ओबरॉय, मोदी जी का किरदार निभा रहे हैं.
चुनाव आयोग ने इस पर चुनाव नतीजे आने तक रोक लगाने का निर्णय लिया. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग के निर्णय का समर्थन किया.
India Today की ख़बर के अनुसार, ट्विटर पर फ़िल्म में विवेक ओबरॉय के अलग-अलग लुक को शेयर किया गया.
लुक्स रिलीज़ होने की देर थी, ट्विटर वालों ने विवेक के लुक पर जम के मज़े लिए-
Economic Times के ट्वीट के मुताबिक, Exit Polls आने के बाद मोदी जी की बायोपिक का पोस्टर रिलीज़ किया गया. विवेक ओबरॉय के साथ नितिन गडकरी भी इस रिलीज़ में शामिल थे.
अब देखना ये है कि फ़िल्म हिट होती है या ‘सुपरहिट’!