दिलजीत ने आंदोलन कर रहे किसानों को गर्म कपड़ों के लिये दान किये 1 करोड़ रुपये, जैसा नाम वैसा काम

Akanksha Tiwari

वो बेहतरीन गायक हैं. एक्टिंग भी ज़बरदस्त करते हैं. एक अच्छा गायक और एक्टर होने के साथ-साथ वो दयालु इंसान भी हैं. ये लाइन पढ़ने के बाद कितने लोग समझ गये हैं कि हम दिलजीत दोसांझ की बात कर रहे हैं? पिछले कुछ दिनों से जिस तरह दिलजीत सबका दिल जीत रहे हैं, उनकी तारीफ़ में ये लाइनें कुछ भी नहीं हैं.

mensxp

दिलजीत दोसांझ जिस तरह से लगातार किसानों के हित में बात कर रहे हैं, वो वाकई उनके बड़प्पन की निशानी हैं. पहले वो किसानों का हौसला बढ़ाने के लिये दिल्ली की सिंघू सीमा पहुंचे. इसके बाद उन्होंने विरोध रहे किसानों को गर्म कपड़े दिलाने के लिये एक करोड़ रुपये दान किये. दिलजीत ये बात अच्छे से जानते हैं कि ठंड के मौसम किसानों के लिये धरना-प्रदर्शन करना आसान नहीं है. इसलिये उन्होंने उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए ये फ़ैसला लिया. 

किसानों का सपोर्ट करते हुए अभिनेता ने सरकार और मीडिया को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा हम सरकार से निवेदन करते हैं कि किसानों की मांग पूरी करें. इसके साथ ही मीडिया से भी विनती है कि वो शांतिपूर्ण धरने-प्रदर्शन को टीवी पर दिखाये. पूरा देश हमारे साथ है. इसके साथ ही हमें आपकी ज़रूरत है. संबोधन के साथ ही दिलजीत ने किसानों का शुक्रिया भी किया. उन्होंने उन्हें किसानों को सलाम करते हुए कहा कि आपने एक नया इतिहास बनाया है. जिसे आने वाली पीढ़ी को सुनाया जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=3y5BmClnAdk

पंजाबी सिंगर सिंघा ने दिलजीत के इस नेक क़दम का ख़ुलासा किया है. सिंघा ने इस दान के लिये दिलजीत का शुक्रिया भी किया है. वाह… दिलजीत… वाह… जैसा नाम वैसा काम.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”