पहचान कौन! पिता थे रोडवेज़ कर्मचारी, गुरुद्वारे में शुरू किया गाना, आज मशहूर सिंगर-एक्टर है ये बच्चा

Abhay Sinha

ज़िंदगी आपको कहां लेकर जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता. बस ज़रूरी है कि उसके साथ-साथ चलते रहें, क्योंकि, मंज़िलें तो उन्हें ही मिलती हैं, जो रास्ते तय करते हैं. इस बच्चे के साथ भी ऐसा ही रहा है. कभी गुरुद्वारों में भजन-कीर्तन गाने वाला ये लड़का आज पंजाबी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में छाया हुआ है.

mid-day

आज ये बच्चा उम्दा एक्टर और सिंगर होने के साथ ही अपने अच्छे सेंस ऑफ़ ह्यूमर और ग्रेट फ़ैशन सेंस के लिए भी लोगों के बीच फ़ेमस हैं.

पंजाब में जन्मे इस बच्चे के पिता रोडवेज़ में काम किया करते थे और उनकी मां सुखविंदर कौर हाउस वाइफ़ बनकर घर संभालती थीं. मिडिल क्लास परिवार में पले-बढ़े इस लड़के ने अपना पहला एल्बम 2004 में फिनटोन कैसेट्स के साथ ‘इश्क दा उड़ा अड़ा’ जारी किया.

X

हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी सुखपाल सुख के प्रोडक्शन तले बनी उनकी तीसरे एल्बम स्माइल की रिलीज़ के साथ बढ़ गई. जिसमें नच दियां अलरां कुवारियां और पग्गन पोचवियां ट्रैक शामिल थे. अपने कई सोलो और एल्बम से पॉपुलैरिटी पाने के बाद 2011 में इस लड़के ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली.

mensxp

पंजाबी फ़िल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद इस लड़के ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख किया. साल 2016 में आई फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी. इसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफ़िसर का दमदार रोल निभाया था. इसके लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर का बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. इस फ़िल्म के बाद वो ‘सूरमा’, ‘फ़िलौरी’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘गुड न्यूज़’ जैसी कई हिंदी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

ndtv

ज़ाहिर है कि अब आप समझ ही गए होंगे कि हम मशूहर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की बात कर रहे हैं.

thestatesman

जी हां, ये क्यूट सी तस्वीरें दिलजीत के बचपन की ही हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! 17 की उम्र में बनी दो बच्चों की मां, कहलाई टीवी की सबसे ख़तरनाक ख़लनायिका

आपको ये भी पसंद आएगा
Amar Singh Chamkila: कहानी उस ओरिजनल रॉकस्टार ‘चमकीला’ की, जिनका क़िरदार निभा रहे दिलजीत
Chamkila Teaser: मशहूर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के क़िरदार में नज़र आ रहे हैं दिलजीत दोसांझ
बॉलीवुड का सबसे फ़्लॉप एक्टर, 19 साल में नहीं दी एक भी हिट फ़िल्म, बताइए कौन है ये स्टार?
पहचान कौन? पहली फ़िल्म हुई हिट, दोबारा हिट के लिए तरस गया ये लड़का, आज है करोड़ों का मालिक
पहचान कौन! खलनायकों का भी खलनायक है ये विलेन, आज भी बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर हैं इनके डायलॉग्स
पहचान कौन! कभी पिता के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, आज दोनों भाई-बहन हैं मशहूर फ़िल्ममेकर्स