कंगना ने ट्विटर पर दिलजीत से पूछा, ‘किधर हो?’ सिंगर ने जिम से लेकर सोने तक बता डाला पूरा Schedule

Ishi Kanodiya

किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर आमने-सामने आए कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई ज़ुबानी जंग तो सबने देखी है.  

दोनों के बीच सब शांत होता दिख ही रहा था कि कल कंगना ने दिलजीत पर तंज कस्ते हुए एक और ट्वीट कर दिया. दरअसल, कल ट्विटर पर # Diljit_Kitthe_aa ट्रेंड कर रहा था. इस ट्रेंड पर सवार होते हुए, कंगना ने ट्वीट किया, ‘हैदराबाद में 12 घंटे की शिफ्ट के बाद चेन्नई में एक चैरिटी इवेंट में शामिल होने पहुंची. मैं पीले रंग में कैसी दिखती हूं? और #Diljit_Kitthe_aa? हर कोई उनको ट्विटर पर खोज रहा है.’ 

जिस पर दिलजीत ने भी ट्वीट कर उन्हें अपनी दिनचर्या की सूचि दी.  

उन्होंने लिखा, ‘सुबह उठ कर जिम गया, फिर सारा दिन काम किया और अब मैं सोने जा रहा हूं, ये लो पढ़ लो मेरा Schedule’ 

आपको बता दें, किसान आंदोलन से जुड़े एक ट्वीट के बाद दोनों अभिनेताओं में ये ट्विटर वॉर शुरू हुई थी. कंगना रनौत ने एक बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर शेयर कर उन्हें शाहीन बाग़ वाली ‘दादी’ बताया था जबकि वो पंजाब की रहने वाली महिंद्र कौर हैं. हालांकि, बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”