एक बहन है बॉलीवुड एक्ट्रेस, तो दूसरी कर रही है देश सेवा, जानते हो बहनों की इस ख़ूबसूरत जोड़ी का नाम

Abhay Sinha

बॉलीवुड एक्टर्स के कई ऐसे भाई-बहन हैं, जो उनके नक्शे-कदम पर चलते हुए एक्टर बन गए. हालांकि, दूसरी तरफ़ ऐसे भी स्टार्स के भाई-बहन हैं, जिन्होंने बिल्कुल अलग करियर चुना. मसलन, दिशा पाटनी की बहन को ही देख लीजिए, जिन्होंने एक्टिंग नहीं, बल्क़ि देश सेवा को अपना करियर बनाया. (Disha Patani Sister Khushboo Patani Is In Indian Army)

जी हां, नीचे तस्वीर में वर्दी पहने नज़र आ रही ये महिला दिशा पाटनी की बड़ी बहन ख़ुशबू पाटनी हैं.

कौन हैं ख़ुशबू पाटनी?

Disha Patani Sister Khushboo Patani Is In Indian Army: पाटनी परिवार यूपी के बरेली से ताल्लुक रखता है. उनके पापा जगदीश सिंह पाटनी डीएसपी हैं. पुलिसिया माहौल में पली-बढ़ीं दिशा शुरु से एक्टिंग में रूचि‍ रखती थीं. वहीं छोटा भाई अभी स्कूल में पढ़ रहा है. खुशबू पाटनी दिशा की बड़ी बहन हैं, जिन्होंने एक्टिंग की बजाय अपने पिता की तरह देश सेवा को अपना करियर चुना.

खुशबू 30 साल की हैं और आर्मी में लेफ्टीनेंट के तौर पर कार्यरत हैं. दिशा ने एक स्टोरी भी पोस्ट की थी. जिसमें खुशबू आर्मी ऑफ़िशियल की यूनिफॉर्म में दिख रही थीं.

दिशा पाटनी के लिए वंडर वुमन हैं खुशबू

खुशबू पहले इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपने लाइफ़ और फ़िटनेस रूटीन की झलक दिखलाती रहती थीं. खुशबू नियमित रूप से अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करती थीं. हालांकि, फिर उन्होंने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.

दिशा भी अपनी बहन को आइडल मानती हैं. वो अक्सर खुशबू की फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं. उन्होंने खुशबू की आर्मी ट्रेनिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. दिशा ने लिखा था कि उन्हें अपनी ‘वंडर वुमन’ पर गर्व है.

वाक़ई, दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी की जोड़ी वंडर सिस्टर्स की जोड़ी है. क्योंकि, एक बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुकी है तो दूसरी देश सेवा कर परिवार का नाम रौशन कर रही है.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं ‘द ट्रायल’ में रिया चक्रवर्ती की असल ज़िंदगी का क़िरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनस्वी ममगई

आपको ये भी पसंद आएगा
सेना का ये जवान 14 साल से छुट्टी लेकर आता है रामलीला करने, रावण का रोल लोगों को आता है पसंद
Kargil Vijay Diwas: भारतीय सेना के वो 8 जांबाज़ हीरो, जिन्होंने ‘कारगिल युद्ध’ में दिलाई थी जीत
Kargil Vijay Diwas: कहानी 21 की उम्र में शहीद हुए एक जवान की, जिनका सपना उनकी मां कर रही हैं साकार
कहानी भारतीय सेना के एक ऐसे जवान की, जो युद्ध के दौरान हो गया था गायब, फिर भेड़ बनकर लौटा
कारगिल शहीदों से जुड़ी ऐसी 7 कहानियां जो उनके परिवारवालों ने सुनाई, पढ़ कर आंखें हो जाएंगी नम
मिलिए उन 16 बहादुर महिलाओं से जिन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों का हिस्सा बन रचा इतिहास