जानिये क्यों संजय लीला भंसाली की ‘ब्लैक’ के लिये अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी फ़ीस?

Akanksha Tiwari

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं. इसलिये हर एक्टर अपने करियर एक बार उनके साथ फ़िल्म ज़रूर करना चाहता है. इन्हीं स्टार्स में एक महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैं.

variety

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली, वो निर्देशक जो अपनी फ़िल्मों के सेट पर ख़र्च करता है करोड़ों रुपये 

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में की हैं. इन्हीं में से एक बेहतरीन फ़िल्म ‘ब्लैक’ (Black) भी है. जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थीं. दोनों ही स्टार्स ने फ़िल्म में शानदार अभिनय किया और सबका दिल जीत लिया. बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि बिग बी ने ये फ़िल्म करने के लिये एक भी पैसा नहीं लिया था.

tosshub

बिग बी ने क्यों फ़्री में की थी ब्लैक फ़िल्म? 

संजय लीला भंसाली, बच्चन साहब के फ़ेवरेट निर्देशकों में से एक हैं और कई समय से उनके साथ फ़िल्म करना चाह रहे थे. ब्लैक के ज़रिये उन्हें संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिला. जिसके लिये उन्होंने निशुल्क काम करने का निर्णय लिया. एक बार बिग बी ने इस बात का ज़िक्र भी किया था.

sify

अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा था कि ‘संजय लीला भंसाली का काम देखने के बाद मैं उनके साथ काम करना चाहता था. जब मौक़ा आया तो वो काफ़ी ज़बरदस्त था. मैंने फ़िल्म के लिये कोई वेतन नहीं लिया, क्योंकि फ़िल्म का हिस्सा बनना ही मेरे लिये पर्याप्त फ़ीस थी.’

ये भी पढ़ें: एक फ़िल्म के फ़ाइट सीन की वजह से अमिताभ बच्चन को मिली थी उनकी पहली सुपरहिट फ़िल्म ज़ंजीर 

indulgexpress

बच्चन साहब का ये बड़प्पन सिनेमा के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें