Twitter पर पाकिस्तानी गाने ‘Pasoori’ के रीमेक पर हो रहा है विरोध, जानिए पूरे गाने का मतलब

Kratika Nigam

Pasoori Satyaprem Ki Katha: Youtube पर Coke Studio के गाने तो सुनेंगे ही होंगे. इतने रूहानी और दिल को छूने वाले होते हैं कि इन्हें लूप पर सुना जाता है. जैसे आतिफ़ असलम का ‘ताज दार-ए-हरम’ हो या गुरदास मान और दिलजीत दोसांझ का ‘कि बनूं दुनिया दा’ सहित ‘लाड़की’ और न जाने कितने बेहतरीन गाने, जो हमें कोक स्टूडियो ने दिए हैं. इन्हीं में एक है ‘पसूरी’ जिसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. ये पाकिस्तान के कलाकार अली सेठी और शे गिल का गाना है, जिसने भारत के ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के वो 7 चर्चित यंग सिंगर्स, जिनके गाने भारत में धड़ल्ले से सुने गए

दरअसल, ‘पसूरी’ गाना एक बार फिर ट्रेंड करने लगा है इस बार वजह इसके लिरिक्स नहीं, बल्कि साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फ़िल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Pasoori Satyaprem Ki Katha) है. इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मेन लीड हैं. सोर्स की मानें तो, ‘पसूरी’ को फ़िल्म में रीमेक किया जा रहा है. फ़िल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

https://www.instagram.com/p/CtDp00oPTw7/?hl=en

फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है.

https://www.instagram.com/p/CtGNwVSMExN/?hl=en

कार्तिक और कियारा दोनों ही प्रोमोशन में जुट गए हैं और प्रोमोशन के दौरान कार्तिक ने जो किया उसे देखकर लोग इनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, कार्तिक ने कियारा की चप्पलें जो इधर-उधर पड़ी थीं उन्हें अपने हाथ से उठा कर दिया जिसके बाद लड़कियां उनकी फ़ैंस चार गुना ज़्यादा हो गईं.

https://www.instagram.com/p/Ctv3l7nsJQl/?hl=en

गाने के रीमेक को लेकर पाकिस्तानी लोग ‘सत्य प्रेम की कथा’ के निर्माताओं पर भड़क गए हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि पसूरी गाने का हिंदी रीमेक हो. इसकी वजह ये है कि पाकिस्तानी इसे अपना गाना मानते हैं. इन्होंने अपना विरोध जमकर दिखाया है.

ख़ैर, गाना बनता है या नहीं क्योंकि सेट तो गाने का तैयार हो चुका है तो बनेगा तो है ही. इससे पहले की गाना दोबारा रिलीज़ हो जाए आप पूरे गाने कि लिरिक्स का और ‘पसूरी’ शब्द का मतलब जान लीजिए. ‘पसूरी’ एक पंजाबी शब्द है जिसका उर्दू/हिंदी में मतलब ‘कश्मकश’ या ‘जल्दबाज़ी/तेजी’ (Pasoori Meaning In Hindi) दोनों होता है. आम तौर पर कठिन परिस्थिति के लिए पसूरी शब्द का इस्तेमाल होता है. 

Image Source: ytimg

ये रहा पूरे गाने का मतलब:

लाइंस
अग लावां मजबूरी नु
आन जान दी पसूरी नु
ज़हर बने हां तेरी
पी जावां मैं पूरी नु

मीनिंग
अपनी परेशानियों को आग लगा दो
इंतजार को और हड़बड़ी को भी
अगर तुम्हारा प्यार ज़हर है
तो भी मैं इसे पी जाऊंगा

Image Source: ytimg

लाइंस
आना सी ओह नै आया
दिल बांग बांग मेरा टकराया
कागा बोल के दस जावें
पावां घेयो दी चूरी नु

मीनिंग
उसने कहा कि वह आएगा लेकिन नहीं आया
मेरा दिल बार-बार लड़खड़ाया
कौआ मुझे बताए ऐसा क्यों हुआ
उसे मिठाई की दावत मिलेगी

लाइंस
रावां च बावां च
ओह नु लुकावां
कोई मैनु ना रोके
मेरे ढोल जुदाइयां दी
तैनू खबर किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होवे

मीनिंग
मैं उसे अपनी प्यार भरी बांहों में छिपाऊंगा
मुझे कोई नहीं रोकता
मेरे प्यार, क्या तुम जानते हो कि जब हम अलग होंगे तो क्या होगा?
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा

Image Source: mews

लाइंस
हां बनियां बनइयां दी
गल बात किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होवे

मीनिंग
मैं उसे अपनी प्यार भरी बांहों में छिपाऊंगा
मुझे कोई नहीं रोकता
मेरे प्यार, क्या तुम जानते हो कि जब हम अलग होंगे तो क्या होगा?
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा

लाइंस
हां बनियां बनइयां दी
गल बात किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होवे

मीनिंग
हम बात कैसे करेंगे
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा

Image Source: tribune

लाइंस
भूल गई मजबूरी नु
दुनिया दी दस्तूरी नु
साथ तेरा है बथेरा
पूरा कर ज़रूरी नु

मीनिंग
मैं अपनी बेबसी को भूल गई,
और दुनिया रिवाजों को भी
तुम मेरे लिए काफी हो
मेरी किस्मत को
पूरा करो

लाइंस
आना सी ओह नै आया
रास्ता ना दिखलाया
दिल हमारा दे सहारा
ख़ाहिशात अधूरी नु

मीनिंग
उसने कहा कि वो आएगा लेकिन नहीं आया
मैं देख नहीं पाया, रास्ता छुपा था
मेरा दिल दिलासा देता है
अधूरी ख़्वाहिशों के लिए

Image Source: dawn

लाइंस
वारी मैं जावां
मैं तैनू बुलावां
गल सारी तां होवे

मीनिंग
मुझे तुम पर प्यार आ रहा है
मैं तुम्हे बुला रही हूं
तभी तो बात होगी

लाइंस
मेरे ढोल जुदाइयां दी
तेनु खबर किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होवे

मीनिंग
मेरे प्यार, क्या तुम जानते हो कि जब हम अलग होंगे तो क्या होगा?
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा

Image Source: thenews

लाइंस
हां बनियां बनाइयां दी
गल बात किवें होवे
आ जावे दिल तेरा
पूरा वि ना होव

मीनिंग
हम बात कैसे करेंगे
मुझे उम्मीद है कि तुम प्यार में पड़ोगे और तुम्हारा दिल टूटेगा

लाइंस
मेरे ढोल जुदाइयां दी
सरदारी ना होवे
मेरे ढोल जुदाइयां दी
मेरे ढोल जुदाइयां दी सरदारी ना होवे
दिलदारां दी, सब यारां दी, आज़ारी ना होवे

Image Source: bridesandyou

मीनिंग
मेरे प्यार, इस दूरी को मत बढ़ने दो
मेरे प्यार, इस दूरी का क्या?
मेरे प्यार, इस दूरी को मत बढ़ने दो
प्यार करने वालों को दर्द मत दो

लाइंस
आ चलें ले के तुझे
है जहां सिलसिले
तू है वही, है तेरी कमी
बना दे, सजा दे, पनाह दे हमें

अब मतलब पता हो गया तो गाना एक दम टशन में सुनना.

ये भी पढ़ें: बिहार के अमरजीत ने पाकिस्तानी गाना ‘Pasoori’ को भोजपुरी में गाया, लोग बोले- गरदा उड़ा दिए हो भाई

आपको बता दें, Youtube पर ‘Pasoori’ गाने को 7 मिलियन Likes मिल चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल