मिलिए रामायण की सीता माता से, अब ये कॉस्मेटिक कंपनी में रिसर्च मार्केटिंग टीम की हेड हैं

Pratyush

बचपन का वो रविवार तो आपको याद ही होगा. जब दादा-दादी के साथ बैठ कर सुबह-सुबह रामायण देखते थे. 1987 में बने इस धार्मिक सीरियल के सारे किरदार हिट थे. राम बने अरुण गोविल को आज भी लोग भगवान राम ही मानते हैं और हनुमान जी का नाम सुनते ही दारा सिंह की शक्ल ज़हन में आती है. इसी तरह सीता माता का चेहरा भी हमारे दिमाग में आज भी वैसा का वैसा ही बना है. सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया, 15 साल की उम्र में ही टीवी पर दिख गई थीं. सीता के नाम पर कोई और छवि इसलिए भी नहीं बनती है क्योंकि दीपिका ने इस किरदार के बाद टीवी की दुनिया को टाटा कर दिया था.

Wholecelebfacts

सालों से लोगों के दिमाग में ये सवाल आता है कि, रामायण वाली सीता अब कहां हैं या कैसी दिखती हैं. दीपिका चिखलिया अब अपने पति की कॉ​स्मेटिक कंपनी में रिसर्च मार्केटिंग टीम की हेड हैं. इस सीरियल के बाद दीपिका ने कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी कर ली और उसके बाद वो अपने परिवार और काम में व्यस्त हो गईं.

अब दीपिका कुछ ऐसी दिखती हैं.

रामायण के बाद दीपिका को कई टीवी सीरियल के लिए एक्टिंग प्रोजेक्ट आॅफ़र हुए पर उन्होंने नहीं किए. हां कुछ फ़िल्में उन्होंने ज़रूर कीं. दीपिका अब दो बेटियों की मां हैं और अपना वक़्त घर और बिज़नेस को ही देती हैं. 

Celebrityborn

Source- Jansatta

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”