90’s के सीरियल्स और कॉमेडी शोज़ की यादों को ताज़ा करने आ गया है ‘दूरदर्शन’ का ट्रेलर

J P Gupta

वो भी क्या दौर था जब नेशनल टीवी पर रामायण देखने के लिए पड़ोस में लोग इक्कठे हो जाते थे, चित्रहार के वक़्त पूरा परिवार साथ बैठकर गाता-गुनगुनाता था. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें 90 के दशक की याद आती है, तो आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है. आपकी इन्हीं यादों को एक बार फिर से ताज़ा करने आ रही है फ़िल्म दूरदर्शन, जिसका ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है.

youtube

फ़िल्म की कहानी एक ऐसे कपल पर आधारित है, जिनका तलाक़ होने वाला है. इसी बीच उनकी दादी लंबी बीमारी से लड़ने के बाद ठीक हो जाती हैं. वो जब बीमार पड़ीं थीं तब 90 का दशक था और 20वीं सदी में भी वो उसी ज़माने में जी रहीं थीं.

youtube

क्योंकि परिवार वाले उनसे प्यार करते हैं और उन्हें कुछ न हो इसलिए उन्होंने घर पर 90’s का सेटअप लगा दिया. और शुरू होती है घर में चल रहे इस नाटक को कॉमेडी के रूप में पीरो कर इस फ़िल्म में पेश किया गया है.

youtube

फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, माही गिल और मनु ऋषि चड्ढा. इसे डायरेक्ट किया है गगन पुरी ने. इसे ऋतु आर्य ने प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म आने वाली 28 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. तब तक आप ट्रेलर से काम चलाइए: 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”