90s के इस क्रिएटिव Ad को बनाने में यूज़ हुई 4 नई धुन, क्या आपको है याद?

Nikita Panwar

Doordarshan Shalimar Coconut Oil Advertisement: दूरदर्शन हर भारतीय का सबसे पसंदीदा चैनल हुआ करता था. आज भी दूरदर्शन के शोज़ और विज्ञापन 90s की यादें ताज़ा कर देती हैं. ऐसा ही एक विज्ञापन बहुत हिट हुआ था. ‘शालीमार नारियल तेल’जिसे उस ज़माने का सबसे क्रिएटिव विज्ञापन भी किया था. 27 सेकंड के Ad में 4 गाने और अलग-अलग राज्यों को दिखाया गया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको शालीमार नारियल तेल (Shalimar Coconut Oil) के इस क्रिएटिव Ad को दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें: दूरदर्शन के वो 5 बेहतरीन कलाकार, जिन्होंने बेहद जल्दी दुनिया को कहा अलविदा, क्या आपको याद हैं?

इस विज्ञापन को बनाने में मेकर्स ने पूरी जान लगा दी थी. आज जहां अलग-अलग ट्रांजीशन दिखाई देते हैं. उस समय मेकर्स ने इस Ad में पूरा हिंदुस्तान दिखा दिया था. साथ ही इसमें हर एक राज्य की अलग-अलग भाषाओं और रहन-सहन को भी दिखाया गया था. देखिये वीडियो-   

पहले के समय में ऐसे विज्ञापन वीडियो बनाए जाते थे, जिसे हर कोई उम्र के लोग देख सकते थे. शालीमार नारियल तेल के Ad में सबसे पहले एक हसीन एक्ट्रेस आती है, जो कहती है “मेरा प्यार शालीमार” जिसके तुरंत बाद राजस्थानी पोशाक में एक एक्ट्रेस कहती है “म्हारा प्यारा शालीमार”. जिसके बाद वीडियो में दक्षिण भारत को भी दिखाया गया है और उसमें एक युवती साउथ इंडियन भाषा में कहती है,” मेरा प्यार शालीमार”. इतना ही नहीं एक ही Ad में 4 अलग-अलग धुन का इस्तमेला किया गया था.

इस Ad को दूरदर्शन चैनल पर बहुत ही लंबे समय तक दिखाया गया था.

ये भी पढ़ें: ‘हम लोग’ और ‘शांति’ सहित दूरदर्शन के वो 8 धारावाहिक जिन्होंने हमारे बचपन को दीं कई सुनहरी यादें

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए इंडिया का सबसे महंगा Ad कौन सा है और किस हिट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी के नाम है ये रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में विमल पान मसाला के Ad में दिखे अक्षय कुमार तो लोगों ने देखिए कैसे लगा दी क्लास
अजय देवगन के लिए एक शख़्स ने शुरू किया ‘भीख मांगों आंदोलन’, सड़कों पर मांग रहा एक्टर के लिए पैसे
McDonald’s के इस Ad में है छोटी सी लवस्टोरी, पर लोगों को रास नहीं आया ये प्यार और करने लगे ट्रोल
Creative Ads: 14 तस्वीरों में एक से बढ़कर एक धांसू विज्ञापन हैं, इनके लिए तालियां बजनी चाहिए
बॉलीवुड सेलेब्स के वो 15 विज्ञापन जिन्होंने 80s और 90s में खूब धमाल मचाया था