जानिए भारत समेत दुनिया के इन 18 देशों में पानी की ‘1 बोतल’ की क़ीमत कितनी है

Maahi

‘समझदार जानते हैं कि हर पानी की बोतल बिसलेरी नहीं’

टीवी विज्ञापनों में बिसलेरी (Bisleri) की ये टैग लाइन आपने ख़ूब सुनी होगी. आज बिसलेरी भारत का सबसे भरोसेमंद और नंबर 1 मिनरल वाटर ब्रांड है. बिसलेरी ने भारत में अपनी ऐसी पकड़ बनाई है कि अधिकतर लोग ‘प्यूरीफ़ाई वाटर’ को भी ‘बिसलरी’ ही कहते हैं. भारत में बोतल बंद पानी की शुरुआत 1970 के दशक में ‘बिसलेरी’ ने ही की थी. आज से 50 साल पहले किसी सोचा भी नहीं था कि एक दिन ‘पानी’ बोतलों में भरकर बिकेगा. लेकिन आज ये दुनिया की हक़ीक़त है.

ये भी पढ़िए: भारत से लेकर पाकिस्तान तक, जानिये दुनिया के इन 10 देशों में कितनी है ‘1 Condom’ की क़ीमत

indiatimes

भारत में आज बिसलेरी (Bisleri) के अलावा भी पानी के कई अन्य ब्रांड्स मौजूद हैं, जो देश की 30 प्रतिशत आबादी की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं. केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में दशकों से बोतल बंद पानी बिकता आ रहा है. आज दुनिया की एक चौथाई आबादी ‘बोतल बंद पानी’ पर निर्भर है.

आज हम इस आर्टिकल में भारत समेत दुनियाभर देशों में पानी (Water) की क़ीमत को लेकर बात करने जा रहे हैं.

StockGro की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में 330 ml पानी की बोतल की क़ीमत में ज़मीन आसमान का अंतर है. बांग्लादेश में जहां 330 ml पानी की बोतल की क़ीमत सबसे कम 12.54 रुपये है, वहीं स्विट्ज़रलैंड में 330 ml वाली बोतल की क़ीमत सबसे अधिक 346.94 रुपये है. भारत में 330 ml पानी की बोतल की क़ीमत 15.77 रुपये के क़रीब है.

coke2home

पृथ्वी का लगभग 3 प्रतिशत पानी ही ताज़ा पानी है. उसमें से केवल 1.2 प्रतिशत पानी का उपयोग पेयजल (Drinking Water) के रूप में किया जाता है. बाकी हिस्सा ग्लेशियरों, बर्फ़ की चोटियों और पर्माफ्रॉस्ट में बंद है, या ज़मीन की गहराईयों में दबा हुआ है. आज भी हमारा अधिकांश पीने का पानी नदियों और झरनों से आता है.

ये भी पढ़ें: भारत से लेकर पाकिस्तान तक, कितनी है इन 15 देशों में 1 लीटर दूध की क़ीमत?

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?