’Duck Tales’ लौट रहा है! तो देखिये अंकल स्क्रूज और डक्स को और कहिये ’ज़िन्दगी तूफ़ानी है!’

Komal

90 और 80 के दशक में पैदा हुए हर बच्चे के लिए खुशखबरी है. उस समय के बच्चों का पसंदीदा रहा कार्टून ‘डक टेल्स’ जल्द ही लौट रहा है. अंकल स्क्रूज और उनके नन्हें दोस्त फिर आ रहे हैं मस्ती का पिटारा लेकर. डिज़नी XD नेटवर्क ने गुरुवार को डक टेल्स सीरिज़ का ट्रेलर जारी किया है. इसे यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं.

Topyaps

इसके साथ ही डिज़नी ने यह घोषणा भी की है कि वह इस शो का दूसरा सीज़न भी जल्द ही लेकर आएंगे. ‘DuckTales the Movie: Treasure of the Lost Lamp’ 1990 में आई थी, जो बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. ये है ‘डक टेल्स’ का नया ट्रेलर:

तो अंकल स्क्रूज और उनके नटखट भतीजों के रोमांचक कारनामे देखने के लिए तैयार हो जाइये और कहिये ‘ज़िन्दगी तूफ़ानी है…’!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”