कोरोना के चलते अमिताभ-आयुष्‍मान की ‘गुलाबो सिताबो’ ऑनलाइन होगी रिलीज़

Abhay Sinha

कोरोना वायरस से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रह गया है. लॉकडाउन के चलते तमाम इंडस्ट्रीज़ बंद हैं, फ़िल्म जगत भी इससे प्रभावित हुआ है. सिनेमाघर बंद होने के चलते फ़िल्में रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में अब बॉलिवुड ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का सहारा लिया है. गुलाबो सीताबो के निर्माताओं ने गुरुवार को पुष्टि की है कि शूजीत सरकार निर्देशित फ़िल्म का वैश्विक प्रीमियर 12 जून को अमेजन प्राइम पर होगा. ये फ़िल्म मूल रूप से 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका.   

bollywoodbubble

 आयुष्मान खुराना और अमिताभ ने ख़ुद इस बात की जानकारी दी है.   

आयुष्मान ने लिखा, ‘एडवांस में आपको बुक कर रहे हैं! प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का प्रीमियर 12 जून को. आ जाना फिर, फर्स्ट डे, फर्स्ट स्ट्रीम करने.’  

अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया, ‘एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किरायेदार की कहानी. 12 जून को प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का प्रीमियर.’  

शूजीत सरकार ने आईएएनएस को बताया कि ये भारतीय मनोरंजन के लिए एक नए युग की शुरुआत है.   

‘मुझे खुशी है कि सारी दुनिया हमारी ड्रामेडी को देख सकेगी. गुलाबो सिताबो एक हल्की-फ़ुल्की कॉमेडी फ़िल्म है, जिसका लुत्फ़ पूरे परिवार के साथ लिया जा सकता है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है.’  

गुलाबो सिताबो 12 जून को दुनियाभर के 200 देशों में रिलीज़ की जाएगी.  

अमेजन प्राइम वीडियो, इंडिया के कंटेंट हेड और डायरेक्टर विजय सुब्रमण्यम ने कहा, कस्टमरों के दरवाज़े पर बेहतर सिनेमाई अनुभव लाने का ये हमारा पहला कदम है.   

बता दें, शूजीत सरकार ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है और इसकी राइटर जूही चतुर्वेदी हैं. ये फ़िल्म एक किराएदार और मकान मालिक के बीच लगातार चलने वाली लड़ाई की मज़ेदार कहानी है. इस फ़िल्म में आयुष्मान किराएदार बने हैं और अमिताभ बच्चन मकान मालिक. कहानी की पृष्ठभूमि लखनऊ की है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”