आनंद एल. राय की फ़िल्म Zero का ‘Eid Teaser’ रिलीज़ हो गया है. इसे टीज़र कहना ग़लत होगा, फ़र्स्ट लुक पहले ही आ चुका है और पोस्टर ये है नहीं. तो आप अपने इसे हिसाब सो जो चाहे, कह सकते हैं. बनाने वाले इसे Eid Teaser कह रहे हैं और हम ग्रिटिंग्स वीडियो.
टीज़र की शुरुआत होती है जावेद जाफ़री की आवाज़ से. फ़िर आता है…
… उसके बाद सल्लु भाई. टीज़र को ईद पर निकालना था तो सल्लु भाई के बिना पॉसिबल नहीं. शाहरुख और सलमान गमछा लिए साथ नाच रहे हैं.
ये रहा टीज़र