पड़ोसन का चर्चित गाना, ‘एक चतुर नार’ दरअसल अशोक कुमार के इस गाने से प्रेरित था

Maahi

साल 1968 में एक बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्म आई थी, जिसका नाम था ‘पड़ोसन’. ये फ़िल्म आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्मों में से एक मानी जाती है. भले ही इस फ़िल्म के मुख़्य कलाकार सुनील दत्त और सायरा बानो थे, लेकिन पूरी फ़िल्म में महमूद ही छाए रहे. महमूद साहब ने इस फ़िल्म को अपनी लाजवाब कॉमेडी से यादगार बना दिया.

mouthshut

इस फ़िल्म की एक और ख़ासियत थी, वो था इसका ‘एक चतुर नार’ गाना. ये गाना आज भी बॉलीवुड के बेहतरीन गानों में से एक है. किसी लड़की को इंप्रेस करने की ऐसी जुगलबंदी शायद ही आपने पहले कभी देखी हो.

livemint

किशोर कुमार और मन्ना डे की बेहतरीन गायकी ने इस गाने को बॉलीवुड का सदाबहार गाना बना दिया था. ‘पड़ोसन’ फ़िल्म में किशोर दा भी हैं जो सुनील दत्त के लिए गाते हुए नज़र आते हैं. वहीं दूसरी ओर द ग्रेट महमूद मन्ना डे की आवाज़ में लाजवाब दिखते हैं.

thehindu

आज हम इसी गाने की चर्चा करने वाले हैं और बताना चाहते हैं कि जिस गाने को आज तक आप उस दौर की सबसे बेहतरीन ख़ोज समझ बैठे थे. दरअसल, वो आइकॉनिक सॉन्ग किशोर दा के भाई अशोक कुमार के एक पुराने गाने से प्रेरित है. इस गाने को सबसे पहले साल 1941 में आई फ़िल्म ‘झूला’ में अशोक कुमार ने गाया था. जिसे बाद में पड़ोसन फ़िल्म में एक अलग तरीके से पेश किया गया.

जानकारी दे दें कि ‘झूला’ फ़िल्म 1941 की सबसे सफ़ल फ़िल्म थी, जिसमें अशोक कुमार मुख़्य भूमिका में दिखे थे.

scroll.in

दरअसल, किशोर दा इस गाने को अपने भाई अशोक कुमार की याद में ‘पड़ोसन’ फ़िल्म में रखना चाहते थे. फ़िल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर आर. डी. बर्मन ने उनकी ये बात मान ली और आज ये गाना बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गानों में से एक है. 

इस गाने को ‘पड़ोसन’ फ़िल्म के लिए राजेंदर कृष्ण ने लिखा था, लेकिन किशोर कुमार ने भी इसमें अपनी ओर से कई चीज़ें डाली थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”