कुछ रिश्तों को नाम देना बहुत मुश्किल होता है. वो हर चीज़ के परे होते हैं. आपस में इतना स्नेह, इतना प्यार शायद ही कहीं देखने को मिले.
एक ऐसा ही रिश्ता है मोदी जी और कैमरे का. कैमरे के प्रति मोदी जी का प्रेम जग-ज़ाहिर है. कहा जाता है, जहां कैमरा जाता है, मोदी जी को पता चल जाता है. कैमरे और मोदी जी के प्यार की कुछ तस्वीरें निहारते-निहारते, हमारे दिमाग़ में अपनेआप कई गाने बजने लगे.
इन गानों को इन पिक्चर्स के साथ आपके सामने रख रहे हैं, बताना कैसे हैं:
ये रिश्ता क्या कहलाता है…