एलॉन मस्क…
बात चाहे Online Payments कि की जाए या मंगल पर घर बनाने की, हर जगह एलॉन मस्क का नाम ज़रूर आता है.
आज के ज़माने के ‘निकोला टेस्ला’, मस्क एक निवेशक, आविष्कारक और इंजीनियर हैं.
ये शख़्स इतना बेफ़िक्र है कि रेडियो शो के दौरान ‘बाबाजी की बूटी’ का भी आनंद लेता है.
जो भी हो एलॉन अपने चाहनेवालों को निराश नहीं करते हैं. कल उन्होंने बॉलीवुड के लिए अपना प्यार दिखाया, इस ट्वीट के ज़रिए.
एलॉन मस्क ने बाजीराव मस्तानी का ‘दीवानी मस्तानी’ गाना शेयर किया.
एलॉन कुछ भी बेवजह नहीं करते, हो सकता है वो हिन्दुस्तान आ रहे हों या फिर उनका अगला प्रोजेक्ट भारत/बॉलीवुड से जुड़ा हो. जो भी है ट्वीटर पर उनके फ़ैन्स ने इस ट्वीट की सराहना की:
तो क्या हम इसे बाजीराव ‘मस्कानी’ कह सकते हैं?