पहचान कौन! बॉलीवुड के इस रोमांटिक हीरो को एक्टिंग से थी नफ़रत, कैमरे को देख लगता था डर

Maahi

Emraan Hashmi Childhood Photos: हिंदी सिनेमा के 113 सालों के इतिहास में एक से बढ़कर एक कलाकार हुए हैं. कोई अपनी एक्टिंग तो कोई ख़ूबसूरती के लिए मशहूर रहा. लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी रहे जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी मशहूर रहे. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ अपनी एक ख़ास कला के लिए भी मशहूर हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस एक्टर के बचपन की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसे देख लोग इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, ‘मिस इंडिया’ बनने के बाद मारी बॉलीवुड में एंट्री

addatoday

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और लुक्स के लिए तो कई अभिनेता मशहूर है, लेकिन जिस एक्टर की आज हम बात करने जा रहे हैं उसकी अपनी एक ख़ास यूएसपी है. ये एक्टर अपने स्वैग के लिए मशहूर है. इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस इनके साथ काम करने के लिए तरसती हैं. बॉलीवुड में जब भी किस का ज़िक्र होता है लोगों की ज़ुबां पर पहला नाम इन्हीं का होता है.

timesofindia

बॉलीवुड फ़िल्मों में अपने किसिंग सीन की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाला ये अभिनेता एक्टिंग की दुनिया में आना ही नहीं चाहता था. रोमांटिक हीरो के तौर पर हज़ारों बार कैमरे की आंखों में आंखें डाल कर ताबड़तोड़ डायलॉग बोलने वाला ये एक्टर किसी ज़माने में कैमरे के सामने आने से डरता था. इस अभिनेता का बॉलीवुड की ‘भट्ट फ़ैमिली’ से ख़ास रिश्ता है.

बचपन की तस्वीर में मासूम से दिखने वाले इस बच्चे को बॉलीवुड का ‘सीरियल किसर’ भी कहा जाता है. अब इतने सारे हिंट के बाद तो आपने इस हैंडसम हीरो को पहचान ही लिया होगा. बच्चों की टोली के बीच मासूम सी शक्ल लिए बैठा ये बच्चा कोई और नहीं, बल्कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) हैं.

timesofindia

इमरान हाशमी ने साल 2003 में ‘फ़ुटपाथ’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन ‘मर्डर’, ‘ज़हर’, ‘आशिक़ बनाया आपने’, ‘अक़्सर’, ‘गैंगस्टर’, ‘जन्नत’, ‘राज़’ जैसी तमाम फ़िल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री का ‘सीरियल किसर’ बना दिया. इमरान हाशमी की बड़े पर्दे पर इमेज हमेशा से एक रोमांटिक हीरो की रही है.

indiatvnews

इमरान हाशमी एक्टिंग ही नहीं अपनी बेबाक़ी के लिए भी मशहूर हैं. करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में रैपिड फ़ायर राउंड के दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक ब्यूटी कह दिया था. उनके इस बयान पर ख़ूब हंगामा मचा था, जिसके बाद इमरान हाश्मी को माफ़ी तक मांगनी पड़ी थी.

missmalini

इमरान हाशमी का ‘भट्ट फ़ैमिली’ से बेहद ख़ास कनेक्शन है. इमरान की दादी पूर्णिमा (मेहरबानो मोहम्मद अली) मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली और इमरान की दादी मेहरबानो मोहम्मद अली सगी बहनें थीं. इस हिसाब से इमरान हाशमी और आलिया भट्ट कजिन्स हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! ‘शोले’ में असिस्टेंट डायरेक्टर था ये एक्टर, आज 1 फ़िल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फ़ीस

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल