ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक

Nikita Panwar

Evergreen Pakistani On-Screen Pairs: भारत में पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स बहुत ज़्यादा पसंद किये जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी एक्टर्स की लोकप्रियता ज़बरदस्त है. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी ड्रामा भारतीय सीरियल्स जितने
लंबे नहीं होते हैं. छोटी और क्यूट स्टोरीज़ से भारतीय फ़ैंस को अपना दीवाना बनाने वाली कुछ पाकिस्तानी ऑन-स्क्रीन जोड़ियों को आज भी फ़ैंस याद करते हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पाकिस्तान के बेस्ट ऑन स्क्रीन जोड़ियों के नाम बताते हैं.

1- फ़रहान सईद- इक़रा अज़ीज़ (सुनो चंदा)

17 मई 2018 को शुरू हुए इस पाकिस्तानी शो सीरियल की पॉपुलैरिटी भारत में भी बहुत ज़्यादा है. इस शो में लीड एक्टर्स फ़रहान सईद और इक़रा अज़ीज़ थी. इसके अलावा शो में कॉमिक और इमोशनल एंगल भी दिखाया गया है.

2- फ़वाद खान-सनम सईद (ज़िन्दगी गुलज़ार है)

30 नवंबर 2012 को शुरू हुए इस पाकिस्तानी ड्रामा को IMDb पर 8.9 रेटिंग मिली है. इस शो में सनम सईद और फवाद खान लीड रोल में थे. साथ ही इस शो के लिए उन्हें बहुत से अवॉर्ड्स भी मिले थे, आज भी ज़ारून और कशफ़ को लोग याद करते हैं.

3- फ़रहान सईद-हानिया आमिर (मेरे हमसफ़र)

हम्ज़ा और हाला की जोड़ी हर कोई चाहता है. इस शो में हानिया आमिर और फ़रहान सईद लीड एक्टर्स थे, जिसमें हानिया पर बहुत से अत्याचार होते रहे और हम्ज़ा उसकी ढ़ाल बनकर खड़ा रहा. ये शो 29 सितंबर 2022 को टेलीकास्ट हुआ था.

4- फ़वाद खान- माहिरा खान (हमसफ़र)

24 सितंबर 2011 को टेलीकास्ट हुए इस पाकिस्तानी ड्रामा में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में थे. इस शो के कुछ सीन आज भी लोगों दिलों में ज़िंदा हैं.

5- वहज अली-युमना ज़ैदी (तेरे बिन)

6 जुलाई 2023 को टेलीकास्ट हुए इस शो में लीड एक्टर्स वहाज अली और युमना ज़ैदी थे. जिसमें उनकी नोक-झोक से लेकर प्यार में दीवाना होने तक की कहानी बताई गई है.

6- ओस्मान ख़ालिद बट- आयेज़ा खान (चुपके-चुपके)

13 मई 2021 में टेलीकास्ट हुए शो ‘चुपके चुपके’ में ओस्मान ख़ालिद और आयेज़ा खान लीड रोल में थे, जिसमें लीड रोल के अलावा एक और लव स्टोरी दिखाई गई है.

7- फ़िरोज़ खान- इक़रा अज़ीज़ (खुदा और मोहब्बत)

5 नवंबर 2021 में टेलीकास्ट हुए शो ‘खुदा और मोहब्बत’ में ट्रैजिक लव स्टोरी दिखाई गई है. इसमें फ़िरोज़ खान और इक़रा अज़ीज़ लीड रोल में थे. इस शो को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?
KBC में पूछा गया था 40 हज़ार रुपए के लिए महाभारत से जुड़ा ये सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ इसका जवाब