बॉलीवुड के फ़ैन हों या न हों पर हर किसी को महिलाओं पर आधारित ये 15 फ़िल्में देखनी चाहिए

Sanchita Pathak

सालों से बॉलीवुड फ़िल्मों के द्वारा समाज के हर तबक़े को दिखाने की कोशिशें की गई हैं. चाहे वो भ्रष्टाचार से परेशान कोई पुलिसवाला हो या ज़िन्दगी से जूझता आम आदमी हो. फ़िल्मों के द्वारा इनकी कहानी दिखाने की पूरी कोशिश की गई है.

एक समय था जब हिन्दी फ़िल्मों में महिलाओं को अबला नारी की तरह दिखाया जाता था, उसे हमेशा किसी हीरो पर निर्भर दिखाया जाता था. ये छवि पूरी तरह नहीं बदली है पर धीरे-धीरे बदल रही है. 

आप बॉलीवुड के फ़ैन हों या न हों पर महिलाओं पर आधारित ये 15 फ़िल्में आपको ज़रूर देखनी चाहिए-

1.मडर इंडिया, 1957          

Amazon

 इस क्लासिक ने नरगिस दत्त को हिंदी भारतीय सिनेमा में अमर कर दिया. नरगिस ने राधा का किरदार निभाया है जो अपने दम पर अपने दो बेटों को बड़ा करती है. 

2. भूमिका, 1977

Alchetron

एक अभिनेत्री को कितनी मुश्किलों का और किन हालातों का सामना करना पड़ता है, श्याम बेनेगल ने इस फ़िल्म के ज़रिये दिखाया है. कहते हैं कि ये कहानी किसी मराठी अभिनेत्री की थी. 

3. अर्थ, 1982

Amazon

इस फ़िल्म में शबाना आज़मी ने एक पत्नी का किरदार निभाया है जिसे उसका पति दूसरी महिला के लिए छोड़ देता है. महेश भट्ट निर्देशित इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक महिला अपनी ज़िन्दगी की डोर अपने हाथ में लेती है और आत्मनिर्भर बनती है.

 4. मिर्च मसाला, 1987

Imdb

एक बेहतरीन कास्ट और एक अति बेहतरीन कहानी. केतन मेहता की ये फ़िल्म गांव की महिलाओं की कहानी है. स्मिता पाटिल ख़ुद को सुबेदार (नसीरुद्दीन शाह) की नज़रों से बचाने के लिए लड़ती है. इस फ़िल्म में महिलाओं के उठ खड़े होने की कई कहानियां हैं.

5. बैंडित क्वीन, 1994  

TV Guide

ये फ़िल्म प्रतिबंधित थी. फूलन देवी के जीवन पर आधारित है ये फ़िल्म. ज़बरदस्त कास्ट, बहुत ही स्ट्रॉन्ग एक्टिंग. इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक महिला पूरे समाज से लड़ती और अपने साथ हुए अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देती है. फ़िल्म के कुछ सीन आपको विचलित कर सकते हैं.

6. मृत्युदंड. 1997 

Amazon

इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित ने केतकी का किरदार निभाया है. इस फ़िल्म में केतकी पुरुषों के वर्चस्व को चुनौति देती है, अन्याय के ख़िलाफ़ और महिलाओं के हक़ के लिए लड़ती है.

7. अस्तित्व, 2000 

Hungama

समाज में पुरुषों के वर्चस्व, पत्नियों के साथ दुर्व्यवहार और विवाह से बाहर के संबंधों को दिखाती है ये फ़िल्म. इस फ़िल्म में अभिनेत्रियों हिम्मत दिखाती हैं और अंत में अपनी ज़िन्दगी अपनी शर्तों पर जीती हैं.

8. चांदनी बार, 2001 

Imdb

मुंबई की कई महिलाओं की ज़िन्दगी में फैले अंधेरे में रौशनी लाती है ये फ़िल्म. फ़िल्म में तब्बू ने मुमताज़ का किरदार निभाया है जो अपने बच्चों को एक अच्छी ज़िन्दगी देना चाहती है.

9. लज्जा, 2001 

Discogs

इस फ़िल्म में कहानियां हैं 4 महिलाओं (रेखा, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोयराला और महिमा चौधरी) की. समाज की कई कुरीतियों, प्रथाओं पर सवाल उठाती है ये फ़िल्म.

10. डोर, 2006 

Cinestaan

नागेश कुकनूर की डोर है दो महिलाओं (आयेशा टाकिया, गुल पनाग) की कहानी. दोनों महिलाओं के साथ अनहोनी होती है पर इनकी कहानयां आपको बांध लेंगी.

11. इंग्लिश विंग्लिश, 2012 

Twitter

श्रीदेवी ने इस फ़िल्म में शशि, एक होममेकर का रोल अदा किया है. ये फ़िल्म एक ख़ूबसूरत सफ़र है एक लड्डू बनाने वाली होममेकर और आत्मविश्वास के बीच का. शशि के पति और बच्चे उसके अंग्रेज़ी न जानने का मज़ाक उड़ाते हैं और शशि मैनहैटन में जाकर अंग्रेज़ी सीखाकर अपने परिवार के सामने अपना पॉइंट प्रूव करती है.

12.कहानी, 2012 

Imdb

ये फ़िल्म अल्टीमेट ‘कहानी’ है. एक से एक ट्वीस्ट, दमदार अभिनय, ज़बरदस्त लोकेशन, उम्दा स्क्रीप्ट. सुजॉय घोष ने फ़िल्म में बारीकी से काम किया है. ये कहानी है एक महिला, विद्या की जो अपनी पति की मौत का बदला लेती है और आतंकवादी को सज़ा देती है.

13. क्वीन, 2014 

Imdb

क्वीन कहानी है रानी की. रानी का किरदार निभाया है कंगना रनौत ने जो अपने हनीमून पर अकेले जाती है और हर वो काम करती है जिसके लिए उसके मंगेतर ने उसे मना किया था.

14. पार्च्ड, 2016 

imdb

ये बोल्ड फ़िल्म है 4 महिलाओं की जिन्होंने सपने देखने की हिम्मत की. राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चैटर्जी और लेहर ख़ान का कहानी है राजस्थान के एक गांव की. इन चारों महिलाओं के अपने-अपने संघर्ष हैं. इस फ़िल्म में आपको दर्द महसूस होगा, ख़ुशी होगी और मिलेगी ढेर सारी पॉज़िटिविटी.

 15. लिपस्टिक अंडर माई बुरक़ा, 2017 

Sacnilk

इस फ़िल्म को रिलीज़ होने के लिए काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ी. कोनकना शर्मा, अहान कुमरा, रत्ना पाठक शाह और Plabita Borthakur की कहानी ऐसी है कि बहुत से लोग असहज होंगे! ये महिलाएं अपने ‘लिपस्टिक वाले सपनों’ के लिए जीती हैं. ये फ़िल्म कई स्टीरियोटाइप को तोड़ती है.

 जल्द से जल्द देख डालिए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”