बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोफिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ये दावा किया है, कि हज के दौरान मक्का में उनका यौन शोषण किया गया.
सोफिया ने वीडियो का केप्शन दिया है, ‘इस्लाम औरतों की इज्जत करना सीखाता है’.
कोई पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर किसी गैर महिला को छू नहीं सकता. इसलिए मुझे इस्लाम पसंद है, लेकिन यह नियम मक्का में लागू नहीं होता. वहां जाकर पुरुष यह नियम भूल जाते हैं.
‘मैं पवित्र पत्थर को छूने की कोशिश कर रही थी, तब मुझे महसूस हुआ कि पीछे से कोई शख़्स मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है. जब मैं पवित्र पत्थर से एक मीटर दूर थी, तब मुझे ऐसे धक्का दिया गया, जिससे मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी. मैं बहुत डर गई. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मेरा हिजाब मेरे गले में फंस गया. लोगों के धक्के से मेरा दम घुटने लगा और मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया’.
सोफिया आगे कहती हैं कि अल्लाह के दर पर भी लोगों को कुरान में लिखी बातें याद नहीं रहती है. अल्लाह मेरे अंदर है और वो मुझसे कहते हैं कि अगर लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही औरतों की बेइज्जती करते रहेंगे और सिर्फ़ पवित्र पत्थर छूने से ही जन्नत चले जाएंगे, तो यह उनकी ग़लतफहमी है.
सोफिया ने मार्च के पहले वीक में अपने ब्वॉयफ्रेंड Vlad Stanescu से सगाई की, Vlad रोमानिया बेस्ड इंटीरियर डिजाइनर हैं.
सोफिया और विवादों का नाता काफ़ी पुराना है. एक बार उन्होंने कहा था कि वो नन बन गई हैं और उनकी शादी में भगवान आएंगे.