पवन कल्याण(Pawan Kalyan) साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वो मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है जैसे ‘बद्री’, ‘जॉनी’, ‘अन्नावरम’, ‘पुली’, ‘वकील साहब’, और ‘गब्बर सिंह’. वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक निर्देशक, गायक और स्क्रीन राइटर भी हैं. यही नहीं उन्होंने राजनीति में भी हाथ आज़माया और वहां भी उनका सितारा बुलंदियों पर रहा. अब पवन कल्याण इतने बड़े स्टार हैं तो उनकी लाइफ़ तो लग्ज़री होगी है.
इस बात अंदाज़ा उनके घर में खड़ी Cars से हो जाता है. एक्टर पवन कल्याण को लग्ज़री कार्स में सफ़र करने का शौक़ है. चलिए आज जानते हैं कि उनके कार्स के काफ़िले में कौन-कौन सी Cars हैं.
ये भी पढ़ें: महेश बाबू: साउथ इंडियन फ़िल्म्स का वो सुपरस्टार, जिनके फ़ैंस टॉलीवुड ही नहीं, बॉलीवुड में भी हैं
1. Audi Q7
पवन कल्याण अकसर शूटिंग के सेट पर Audi Q7 से आते नज़र आते हैं. इस जर्मन कार की क़ीमत लगभग 81 लाख रुपये है.
2. Jeep Wrangler
अब कोई नेता और अभिनेता दोनों हो और उसके पास जीप न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. पवन कल्याण के पास भी Jeep Wrangler है, जिसकी क़ीमत क़रीब 65 लाख रुपये है.
3. Mercedes Benz G-class
पवन कल्याण के पास लग्ज़री कार्स भी हैं. उनके पास 7 सीटर Mercedes Benz G-class भी है. भारत में इसकी क़ीमत क़रीब 1.32 करोड़ रुपये है.
4. Mercedes Benz R-class
इन्हें लग्ज़री कार में घूमना बहुत पसंद है. इसलिए इन्होंने एक और मर्सडीज़ ख़रीद रखी है. ये है Mercedes Benz R-class जिसकी भारतीय बाज़ार में क़ीमत क़रीब 64 लाख रुपये है.
5. Ford Endeavour
चूंकि पवन कल्याण एक राजनेता भी हैं तो वो रैलियां तो करते ही होंगे. इन रैलियों में वो Ford Endeavour से जाते हैं. बाज़ार में इसकी क़ीमत 33 लाख रुपये है.
6. Jaguar XJ
सुपरस्टार पवन कल्याण को स्पोर्ट्स कार चलाने का भी शौक है. उनका ये शौक पूरा करती है Jaguar XJ. इस कार लगभग 1.11 करोड़ रुपये की है.
7. Skoda Superb
Skoda Superb की गिनती लग्ज़री कार्स में होती है और पवन कल्याण को लग्ज़री कार्स ख़रीदने के बहुत शौक है. उनके पास ये कार भी है. उन्होंने इसे 30 लाख रुपयों में ख़रीदा होगा.
8. Toyota Fortuner
इनके पास 6 स्पीड वाली कार Toyota Fortuner भी है. इसका लुक दूसरी लग्ज़री कार्स को कांटे की टक्कर देता है. इसकी क़ीमत लगभग 35 लाख रुपये है.
शायद इसीलिए कहते हैं बड़े आदमियों के बड़े-बड़े शौक.