गौरी ख़ान 15 हज़ार रुपये में बेच रहीं डस्टबिन, लैंप की क़ीमत जानकर आंखों के सामने अंधेरा छा जाएगा

Abhay Sinha

Expensive Items By Gauri Khan Designs: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) एक मशहूर इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और अपना खुद का बिज़नेस चलाती हैं. कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के घर उन्होंने डिज़ाइन किए हैं. शाहरुख़ की मैनेजर पूजा ददलानी के घर का इंटीरियर भी गौरी ने ही डिज़ाइन किया है. गौरी ख़ुद प्रोडक्ट्स भी डिज़ाइन करती हैं और हाल ही में उन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्लिकेशन के साथ मिलकर अपने ख़ास प्रोडक्ट्स आम लोगों के लिए भी उपलब्ध कराए हैं. (Gauri Khan Home Decor Brand Overpriced)

https://www.instagram.com/p/CoeQ1LLPBBE/?utm_source=ig_web_copy_link

हालांकि, गौरी ख़ान के प्रोडक्ट्स की कीमत देखने के बाद आम लोग तो क्या ख़ास लोगों की भी चीखें निकल आएंगी.

Expensive Items By Gauri Khan Designs

जिस कूड़ेदान को आप 50 रुपये से ऊपर ख़रदीने की ना सोचें, उसे गौरी ख़ान 15,340 रुपये में बेच रही हैं. (Expensive Dustbin)

reddit

वहीं, टेबल लैंप की क़ीमत जानकर आपकी आंखों के आगे अंधेरा छा जाएगा. इस शेल टेबल लैंप की क़ीमत 1,59,300 है.

reddit

गौरी के महंगे कलेक्शन में सोने की पत्ती वाली लकड़ी का पेंगुइन भी शामिल है, जिसका दाम 12,390 रुपये है.

reddit

गौरी ख़ान के प्रोडक्ट्स का दाम देखकर इंटरनेट जगत एकदम बौरा गया है. कोई गौरी को वेल्कम फ़िल्म के मजनू भाई से प्रेरित बता रहा तो कई कह रहा कि इतने पैसे में तो हम अंडबान जा के शेल्स ला के ख़ुद ही चिपका लेते लैंप में.

देखिए गौरी ख़ान के इन प्रोडेक्ट्स की क़ीमतों पर लोगों के रिएक्शन-

क्या आप इनमें से कोई भी प्रोडक्ट ख़रीदनेकी सोच सकते हैं?

ये भी पढ़ें: तब्बू ने भी किया था ‘मैं हूं ना’ में 0.2 सेकंड का काम, जानिए क्यों हुई छोटे से रोल के लिए तैयार

आपको ये भी पसंद आएगा
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
ये हैं वो 14 अजीबो-ग़रीब बाथरूम, जहां हलका होने गए तो सिर भारी हो जाएगा
इन 20 फ़ोटोज़ में देखिए, जब आसान काम को जबरन क्रिएटिव बनाने की कोशिश की जाती है तो क्या होता है
Horrible Designs Pics: 16 तस्वीरों में वाहियात डिज़ाइन को देखकर आपकी हंसी छूटनी पक्की है
अपना पूरा दिमाग़ झोंक के बनाई गई ये 15 डिज़ाइंस आपको आकर्षित करने के लिए काफ़ी हैं
Bad Designs: भद्दे हैं ये 16 डिज़ाइन्स, जो भले ही पसंद ना आएं लेकिन हंसाने के लिए तो काफ़ी हैं