किसी ने ली 1.56 करोड़ की घड़ी तो किसी ने 100 करोड़ का फ़्लैट, 2020 में इन 7 Celebs ने की ये शॉपिंग

Ishi Kanodiya

2020 कुछ सेलेब्स के लिए बेकार गया तो कुछ के लिए अच्छा रहा. इस साल इंडस्ट्री में भले ही काम ठप पड़ गया हो मगर सेलेब्स ने दिल खोल कर अपने लिए शॉपिंग की है. वो भी कोई हज़ार- 2 हज़ार की नहीं, बल्कि करोड़ों में, आइए देखतें हैं किस सेलेब ने क्या ख़रीदा.

1. ऋतिक रोशन ने 100 करोड़ के 2 फ़्लैट ख़रीदे हैं.

ग्रीक गॉड, ऋतिक रोशन ने 100 करोड़ के दो अपार्टमेंट ख़रीदे हैं. मुंबई की जुहू-वर्सोवा रोड पर उन्होंने ‘मन्नत’ नाम की एक बिल्डिंग में 2 फ़्लैट ख़रीदे हैं.  

2. हार्दिक पंड्या ने 1.56 करोड़ की एक घड़ी ख़रीदी है.

gqindia

हार्दिक को वैसे ही महंगी घड़ियों का शौक़ है. हाल ही में उन्होंने 1.56 करोड़ की एक हीरे जड़ित घड़ी ख़रीदी है. इस घड़ी को Patek Philippe ने डिज़ाइन किया है.

3. आलिया भट्ट ने 32 करोड़ का फ़्लैट ख़रीदा है.  

ख़बरों पर ध्यान दें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक रिश्ते में हैं. इसी साल आलिया ने रणबीर की ही बिल्डिंग में अपने लिए एक फ़्लैट ख़रीदा है जिसकी क़ीमत 32 करोड़ बताई जा रही है. घर पर काम होना बाकि है.

4. रणबीर कपूर की 1.46 लाख की साइकिल. 

2020 में कई सारे लोगों ने साइकिल ख़रीदी है. रणबीर भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए और उन्होंने भी अपने लिए 1.46 लाख की एक साइकिल ले ली. 

5. एक्टर, शाहिद कपूर ने 11.95 लाख की बाइक ख़रीदी है.

शाहिद कपूर ने ख़ुद को एक 11.95 लाख की Ducati Scrambler 1100 गिफ़्ट की है.

6. अजय देवगन ने 1 करोड़ की लक्ज़री कार ख़रीदी है.

cartoq

एक्टर, अजय देवगन को लक्ज़री गाड़ियों का बहुत शौक़ है. इस साल उन्होंने 1 करोड़ की BMW X7 ख़रीदी है. 

7. धोनी ने अपने कलेक्शन में शामिल की 68.3 लाख की Pontiac Firebird.

कैप्टन कूल, महेंद्र सिंह धोनी का गाड़ियों को लेकर क्रेज़ तो हम सब को पता है. उन्होंने इस साल अपने कलेक्शन में 68.3 लाख की Pontiac Firebird शामिल की है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”