स्टाइल स्टेटमेंट में कियारा आडवाणी का जवाब नहीं, रखती हैं लाखों का बैग और हज़ारों की हील्स

J P Gupta

बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी(Kiara Advani) ने 2014 में फ़िल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. ‘कबीर सिंह’, ‘शेरशाह’, ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ उनकी बेस्ट फ़िल्मों में से एक हैं. धीरे-धीरे उन्होंने अपने आप को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है.

कियारा आडवाणी की कुल संपत्ति(Kiara Advani Net Worth) 23 करोड़ रुपये है. वो एक फ़िल्म करने के 3-4 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस वसूल करती हैं. कियारा को लग्ज़री और महंगी चीज़ें पहनने का शौक़ है. आइए जानते हैं कि कियारा के स्टाइल स्टेटमेंट को दिखाने वाले लग्ज़री आइटम्स कौन-कौन से हैं. 

ये भी पढ़ें:  कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा जीते हैं लग्ज़री लाइफ़, इन 5 महंगी चीज़ों के हैं मालिक

1. 52 हज़ार रुपये की टी-शर्ट 

कियारा आडवाणी को कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. उन्होंने तब Gucci की टी-शर्ट पहनी हुई थी. इसकी क़ीमत 52 हज़ार रुपये बताई जा रही है. 

msn

2. 70 हज़ार रुपये की हील्स 

फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में जाते समय कियारा ने Prada Sneaker हील्स पहनी थीं. ये 50 हज़ार रुपये की थीं. 

abplive

3. Gucci के व्हाइट शू 

‘कबीर सिंह’ एक्ट्रेस कियारा को मुंबई में एक बार Gucci के व्हाइट शू में स्पॉट किया था. इनकी क़ीमत 46 हज़ार रुपये थी.

blogspot

4. 3.5 लाख रुपये का बैग 

2017 में कियारा अपने बर्थडे पर व्हाइट कलर की ड्रेस में बहुत ही डैशिंग लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने Chanel का व्हाइट बैग पेयर किया था. उस वक़्त उसकी क़ीमत 3.5 लाख रुपये थी. 

news18

5. 1 लाख रुपये की जैकेट 

Burberry की जैकेट काफ़ी महंगी होती हैं. कियारा को भी ये ब्रैंड पसंद है. उन्होंने ब्लैक कलर का ये जैकेट पहना था, ये 1 लाख रुपये का बताया जाता है. 

pinimg

6. व्हाइट स्वेटशर्ट 

कियारा का एयरपोर्ट लुक हमेशा सुर्खियों में रहता है. उन्हें एक बार Balenciaga की व्हाइट स्वेटशर्ट पहने देखा गया था. ये 62 हज़ार रुपये की थी.

pinkvilla

कियारा आडवाणी का फ़ैशन सेंस वाकई बहुत ही कूल है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल