देखिए एक्ट्रेस कंगना रनौत की आलीशान ज़िंदगी की झलक जो उन्हें बनाती है ‘क्वीन’

Ishi Kanodiya

बॉलीवुड एक्ट्रेस, कंगना रनौत ने 2006 में आई फ़िल्म ‘गैंगस्टर’ से करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने फ़ैशन, तनु वेड्स मनु, क्वीन, राज़ जैसी कई फिल्मों में काम किया. एक एक्टर होने के साथ-साथ कंगना अब एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. कंगना इंडस्ट्री के उन लोगों में से जिन्होंने अपने दम पर नाम बनाया है.

आज कंगना की नेट वर्थ 95 करोड़ की है जो उन्हें इंडस्ट्री की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल करता है. आइए, अब आपको बताते हैं क्वीन कंगना रनौत किन महंगी- महंगी चीज़ों की मालकिन हैं.

1. मनाली में बंगला  

मनाली के ख़ूबसूरत पहाड़ों के बीच एक्ट्रेस, कंगना रनौत का 7,600 स्क्वायर फ़ीट में फैला एक बंगला है. यह बेहद सुन्दर और आलीशान है. यह बंगला लगभग 30 करोड़ का होगा. 

instagram
instagram
instagram
instagram
instagram

2.  BMW 7 

कंगना ने 2008 में एक BMW 7 ख़रीदी थी जिसकी क़ीमत 2 करोड़ के आस पास होगी. 

cartrade

3. Mercedes-Benz GLE-class SUV  

इसके अलावा कंगना के पास एक लक्ज़री  Mercedes भी है. इस कार की क़ीमत 73.7 लाख से 1.25 करोड़ के बीच है.  

financialexpress

4. Hermès Birkin Bag 

कंगना को बैग्स का बेहद शौक़ है. उनके पास 12.6 लाख का एक बेहद Luxurious ब्रांड, Hermès Birkin का बैग है.  

pinkvilla

काम की बात करें तो कंगना की बहुचर्चित फ़िल्म ‘थलाइवी’ का सबको इंतज़ार है, इसके अलावा उनके पास अभी धाकड़, तेजस जैसी फ़िल्में भी हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”