सोनाक्षी सिन्हा ने लिखित में वाल्मिकी समाज से माफ़ी मांगी और उनकी गिरफ़्तारी की वीडियो फ़ेक है

Kundan Kumar

बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अपने फ़िल्म ‘ख़ानदानी शफ़ाख़ाना’ के प्रोमोशन के सिलसिले में एक रेडियो चैनल को साक्षात्कार दे रही थीं, इस दौरान वाल्मिकि समाज के लोगों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, इस वजह से उत्तरप्रदेश में सोनाक्षी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन होने लगा. 

Hindustan Times

आज सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर अपना आधिकारिक बयान देते हुए, वाल्मिकि समाज के लोगों से माफ़ी मांगी. 

उन्होंने कहा कि ग़ैरइरादतन तरीके से शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन उससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो वो उससे माफ़ी मांगती हैं. 

23 जुलाई को इंटरव्यू में रेडियो जॉकी ने सोनाक्षी सिन्हा से एयरपोर्ट लुक के बारे में सवाल पूछा था. इस सवाल जवाब में सोनाक्षी ने भंगी शब्द का उपयोग किया था.  

बता दें कि सोशल मीडिया पर सोनाक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गिरफ़्तार करते दिखाया जा रहा है. लोग इस वीडियो को पूरे मामले से जोड़ कर देख रहे हैं लेकिन उसकी असलियत कुछ और है. वायरल हो रहा है वीडियो किसी गाने का है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”