बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अपने फ़िल्म ‘ख़ानदानी शफ़ाख़ाना’ के प्रोमोशन के सिलसिले में एक रेडियो चैनल को साक्षात्कार दे रही थीं, इस दौरान वाल्मिकि समाज के लोगों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, इस वजह से उत्तरप्रदेश में सोनाक्षी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन होने लगा.
आज सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर अपना आधिकारिक बयान देते हुए, वाल्मिकि समाज के लोगों से माफ़ी मांगी.
उन्होंने कहा कि ग़ैरइरादतन तरीके से शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन उससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो वो उससे माफ़ी मांगती हैं.
23 जुलाई को इंटरव्यू में रेडियो जॉकी ने सोनाक्षी सिन्हा से एयरपोर्ट लुक के बारे में सवाल पूछा था. इस सवाल जवाब में सोनाक्षी ने भंगी शब्द का उपयोग किया था.
बता दें कि सोशल मीडिया पर सोनाक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गिरफ़्तार करते दिखाया जा रहा है. लोग इस वीडियो को पूरे मामले से जोड़ कर देख रहे हैं लेकिन उसकी असलियत कुछ और है. वायरल हो रहा है वीडियो किसी गाने का है.